घोड़े के बाल काटें और करोड़पति बन जाएं, इस कंपनी का बंपर धमाका​

किशन गुप्ता

Jun 18, 2023

अजीबोगरीब नौकरी

दुनिया में कई सारी अजीबोगरीब नौकरी है, जिसे करने पर आप लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।

Credit: iStock

Check Answer Here

अनोखी जॉब..

ऐसे में आज हम आपके लिए एक जॉब लेकर आए हैं, जिसके बारे में सुनने के बाद आप भी इसी जॉब को करना पसंद करेंगे।

Credit: iStock

नाम सुनते ही आ जाएगी हंसी

इस जॉब के बारे में सुनते ही शायद आपको हंसी भी आ जाएं, लेकिन ये सच है।

Credit: iStock

घोड़ों से लगाव रखने वालों के लिए बेस्ट है ये जॉब

ये जॉब उनके लिए है, जो घोड़ों से खासा लगाव रखते हैं। और हां, इस जॉब को करके आप हर रोज लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Credit: iStock

जॉब का नाम

इस जॉब का नाम हॉर्सहेयर ब्रेडिंग (Horsehair Braiding) है, जो एक शानदार जॉब है। इसे एक कंपनी द्वारा निकाला गया है।

Credit: iStock

बाल संवारने का काम

इसमें आपको घोड़ों के बाल संवारने होंगे और इसके लिए आपको हर रोज 1.22 लाख रुपए मिलेंगे।

Credit: iStock

शो के लिए तैयार किए जाते हैं घोड़े

दरअसल, जब भी शो (पशु मेला) के लिए घोड़ों को तैयार किया जाता है तो उनके बालों में चोटी बनाई जाती है।

Credit: iStock

एक घंटे के 12 हजार ..

इसके लिए प्रति घंटे के हिसाब से 150 डॉलर यानी 12 हजार रुपये तक का भुगतान किया जाता है।

Credit: iStock

महीने में कमा सकते हैं करोड़ों रुपए

ऐसे में अनुभवी लोग एक दिन 10-10 घोड़ों की चोटी बना सकते हैं। इस हिसाब से वे एक दिन करीब 1.2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं और महीने के करोड़ों रुपए।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इस फोटो में 004 ढूंढ़ने के लिए चाहिए 'कटप्‍पा मामा' जैसी नजर, क्‍या आप में है दम​

ऐसी और स्टोरीज देखें