Jun 6, 2023

दुनिया का अनोखा वॉटर फॉल, जिसका पानी जाता है नीचे से ऊपर की ओर

Kaushlendra Pathak

अनोखा वाटर फॉल

दुनिया में आपको कई जगहों पर एक से एक मजेदार और खतरनाक वॉटर फॉल देखने को मिल जाएंगे। नेचर लवर तो वॉटर फॉल देखने के लिए कहीं भी पहुंच जाते हैं। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे वॉटर फॉल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका पानी नीचे से ऊपर की ओर जाता है।

Credit: Social-Media

सच्चाई पर यकीन करना मुश्किल

इस बात पर हो सकता है आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।

Credit: Social-Media

महाराष्ट्र में है अजूब वाटर फॉल

जानकारी के मुताबिक, यह वॉटर फॉल महाराष्ट्र के कोंकण समुद्र तट और जुन्नर नगर के बीच स्थित है।

Credit: Social-Media

इन नामों से जानते हैं लोग

कुछ लोग इसे नानेघाट और नाना घाट भी कहते हैं।

Credit: Social-Media

​​सातवाहन वंश ने की थी इसकी स्थापना​

माना जाता है कि नगर की स्थापना सातवाहन वंश ने की थी, क्योंकि नानाघाट की गुफा में ब्राह्मी और संस्कृत भाषा में लिखित है।

Credit: Social-Media

यहां गुरुत्वाकर्षण नियम काम नहीं करता

आमतौर पर जब ऊंचाई से कोई चीज फेंकी जाती है, तो गुरुत्वाकर्षण के कारण वो नीचे धरती पर ही जाती है। लेकिन, नानेघाट झरना इस नियम से काफी अलग है।

Credit: Social-Media

झरना नीचे गिरने के बजाय ऊपर आ जाता है।

यहां ऊंचाई से झरना नीचे गिरने के बजाय ऊपर आ जाता है। इस नजारे को देखकर लोग दंग रह जाते हैं।

Credit: Social-Media

तेज हवा के कारण ऐसा होता है।

वहीं, इस मामले पर विज्ञान का कहना है कि नानघाट में हवा काफी तेज चलती है। जिसके कारण जब वाटरफॉल नीचे गिरता है, तो हवा के चलते पानी ऊपर जाने लगता है।

Credit: Social-Media

एक बार जरूर इस वाटर फॉल को देखें...

तो अगर अब तक आप इस वाटर फॉल को नहीं देख पाए हैं, तो एक बार जाकर जरूर देख लें।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: हमारी नानी बाइकर होती तो ऐसा होता उनका स्वैग, AI ने बनाई धांसू तस्वीर