Jun 30, 2023
गर्मी के मौसम में लोग जमकर आम खाते हैं। भारत में आमों की कई वेरायटी पाई जाती हैं, जिन्हें लोग चटकारे लेकर खाते हैं। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे आम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी सच्चाई जानकर दंग रह जाएंगे। क्योंकि, यह आम पीला नहीं बल्कि सफेद होता है।
Credit: social-media
आज तक आपने कई तरह के आम खाए होंगे, जिनमें मालदा, लंगड़ा, हापुस, दशहरी जैसे आम जरूर शामिल होंगे।
Credit: social-media
पकने के बाद इन सभी आमों के रंग पीले हो जाते हैं। लेकिन, एक आम ऐसा भी है, जिसका रंग सफेद होता है।
Credit: social-media
अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सा है और कहां पाया जाता है।
Credit: social-media
दुनिया के इस अनोखे आम का नाम वानी है, जो बाली में पाया जाता है।
Credit: social-media
दिखने में यह आम सामान्य आम जैसा लगता है, लेकिन अंदर से पूरी तरह सफेद होता है।
Credit: social-media
इतना ही नहीं इस आम का स्वादा थोड़ा थोड़ा शराब जैसा लगता है।
Credit: social-media
कुछ का कहना है कि इसमें स्मोकी टूथपेस्ट का भी स्वाद होता है।
Credit: social-media
ज्यादातर लोग इस आम से अब तक अनजान हैं।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More