Jun 30, 2023

दुनिया का अनोखा आम, जो पीला नहीं सफेद होता है, शराब जैसा स्वाद

Kaushlendra Pathak

दुनिया का अनोखा आम

गर्मी के मौसम में लोग जमकर आम खाते हैं। भारत में आमों की कई वेरायटी पाई जाती हैं, जिन्हें लोग चटकारे लेकर खाते हैं। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे आम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी सच्चाई जानकर दंग रह जाएंगे। क्योंकि, यह आम पीला नहीं बल्कि सफेद होता है।

Credit: social-media

कई तरह के आम

आज तक आपने कई तरह के आम खाए होंगे, जिनमें मालदा, लंगड़ा, हापुस, दशहरी जैसे आम जरूर शामिल होंगे।

Credit: social-media

सफेद आम

पकने के बाद इन सभी आमों के रंग पीले हो जाते हैं। लेकिन, एक आम ऐसा भी है, जिसका रंग सफेद होता है।

Credit: social-media

कौन सा है आम?

अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सा है और कहां पाया जाता है।

Credit: social-media

वानी है आम का नाम

दुनिया के इस अनोखे आम का नाम वानी है, जो बाली में पाया जाता है।

Credit: social-media

अंदर से सफेद होता है।

दिखने में यह आम सामान्य आम जैसा लगता है, लेकिन अंदर से पूरी तरह सफेद होता है।

Credit: social-media

शराब जैसा होता है स्वाद

इतना ही नहीं इस आम का स्वादा थोड़ा थोड़ा शराब जैसा लगता है।

Credit: social-media

स्मोकी टूथपेस्ट का भी आता है स्वाद

कुछ का कहना है कि इसमें स्मोकी टूथपेस्ट का भी स्वाद होता है।

Credit: social-media

ज्यादातर लोग इस आम के बारे में नहीं जानते

ज्यादातर लोग इस आम से अब तक अनजान हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ​मुगल शासक किस भाषा में करते थे बात, जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन​