Mar 11, 2024
महेन्द्र सिंह धोनी के बाद अगर कोई सबसे ज्यादा फेमस हुआ है तो वो विराट कोहली हैं।
Credit: Social-Media
विराट कोहली हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। वामिका के बाद अब उनके घर बेटे अकाय ने जन्म लिया है।
Credit: Social-Media
क्रिकेटर विराट कोहली क्रिकेटर होने के साथ-साथ कुशल बिजनेसमैन भी हैं। जिसके चर्चे काफी ज्यादा हैं।
Credit: Social-Media
विराट कोहली ने बहुत सारे क्षेत्रों में निवेश किया हुआ है। विराट कोहली कपड़ों के ब्रांड से लेकर कई लग्जरी रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं।
Credit: Social-Media
विराट कोहली ने पिछले साल भारत में अपना 7वां रेस्टोरेंट वन 9 कम्यून खोला था जो कि इस समय अपनी फूड क्वालिटी के दम पर आगे बढ़ रहा है। one8 commune को रेनेसा स्टूडियो ने डिज़ाइन किया है।
Credit: Social-Media
विराट कोहली का नया रेस्टोरेंट One8 Commune काफी आलीशान है। यहां इनडोर के साथ-साथ आउटडोर सिटिंग भी है।
Credit: Social-Media
विराट कोहली के One8 Commune का मेन्यू मशहूर शेफ़ अग्निभ मुदी ने डिजाइन किया है। यहां पर कस्टमर देसी-इंडियन के अलावा स्पेगेटी चेरी टमाटर स्टू, टमाटर जौ रिसोट्टो, ज़ुचिनी क्रोकेट्स, नासी गोरेंग जैसी 40 से ज्यादा डिशेज का स्वाद ले सकते हैं।
Credit: Social-Media
कहा जाता है कि, One8 Commune का रेवेन्यू 112 करोड़ रुपये के करीब है। इसकी ब्रांच दिल्ली, कोलकाता, मोहाली और पुणे में पहले से हैं। हालांकि रेवेन्यू के आंकड़ों की पुष्टि टाइम्स नाउ नवभारत नहीं करता है।
Credit: Social-Media
अकाय के डैडी कूल के One8 Commune में अगर आप खाना खाना चाहते हैं तो आपको गुरुग्राम के M3M International Financial Center जाना होगा।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स