​संस्कृत में बेटी का नाम तो किस भाषा में है विराट के बेटे का नाम, मतलब भी अनोखा​

Shaswat Gupta

Feb 21, 2024

​विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा के घर में एक बार फिर किलकारी गूंजी है।​

Credit: Social-Media

​दरअसल, इस सेलिब्रिटी कपल को पुत्ररत्‍न की प्राप्ति हुई है, जिसका नाम अकाय रखा गया है।​

Credit: Social-Media

​इससे पहले विरुष्‍का को बेटी हुई थी, जिसका नाम इन्‍होंने वामिका रखा था।​

Credit: Social-Media

​वैसे बता दें, वामिका संस्‍कृत भाषा से लिया गया शब्‍द है जिसका कनेक्‍शन मां दुर्गा से है।​

Credit: Social-Media

​वामिका, देवी पार्वती या उनके विभिन्न रूपों या अवतारों, जैसे देवी दुर्गा के लिए विशेषण है।​

Credit: Social-Media

​लेकिन क्‍या आपको ये पता है अकाय शब्‍द किस भाषा से लिया गया शब्‍द है ?​

Credit: Social-Media

​आज हम आपको अकाय शब्‍द के अर्थ के बारे में भी बताएंगे जो कि बहुत खास है।​

Credit: Social-Media

​'अकाय' नाम संस्‍कृत भाषा से लिया गया शब्‍द है जिसका अर्थ है 'अमर' या 'न नष्ट होने वाला है।​

Credit: Social-Media

अकाय का मतलब पूर्ण चंद्रमा के निकट या पूर्ण चंद्रमा की रोशनी और पूर्ण चंद्रमा भी होता है।​

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिल्ली से कितनी दूर है चीन की राजधानी, जान लो आज

ऐसी और स्टोरीज देखें