Oct 27, 2022

दम है तो अब करके दिखाओ! नकल रोकने के लिए अनोखा जुगाड़

Aditya Sahu

सिर्फ भारतीय छात्र ही नहीं करते नकल

बोर्ड परीक्षा के दौरान आपने कई ऐसी तस्वीरें देखी होंगी, जिसमें छात्र जमकर नकल करते नजर आते हैं। अगर आपको लगता है कि सिर्फ भारतीय छात्र ही परीक्षा में नकल करते हैं तो आप गलत हैं।

Credit: Social-Media

दुनियाभर के देशों में नकल करते हैं छात्र

सिर्फ भारतीय छात्र ही नहीं बल्कि मौका पाते ही दुनियाभर के कई देशों में छात्र नकल पर उतारू हो जाते हैं।

Credit: Social-Media

फिलीपींस के स्कूल में जमकर होती थी नकल

फिलीपींस के एक स्कूल में छात्र जमकर नकल करते थे। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने नकल रोकने के लिए बहुत ही जबरदस्त तरीका निकाला।

Credit: Social-Media

नकल रोकने का धांसू जुगाड़

फिलीपींस के एक स्कूल प्रशासन ने नकल रोकने के लिए एक धांसू जुगाड़ अपनाया।

Credit: Social-Media

नकल रोकने के लिए पहनाई अजीबोगरीब टोपियां

स्कूल प्रशासन ने नकल रोकने के लिए छात्रों को अजीबोगरीब टोपियां पहना दीं। इन टोपियों की वजह से वह चाहकर भी इधर-उधर नहीं देख सकते थे।

Credit: Social-Media

एंटी-चीटिंग हैट

स्कूल प्रशासन ने परीक्षा देने आए सभी छात्रों को एंटी-चीटिंग हैट पहनकर ही परीक्षा देने की इजाजत दी।

Credit: Social-Media

हेलमेट, अंडे की क्रेट और कार्डबोर्ड की टोपी

स्कूल प्रशासन ने कुछ छात्रों को हेलमेट पहनाए और कुछ छात्रों को कार्डबोर्ड जैसी चीजों की टोपी पहनने को दी। कई छात्रों ने तो अंडे की क्रेट की टोपी पहनी थी।

Credit: Social-Media

बिकोल यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की घटना

बिकोल यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों को एंटी-चीटिंग हैट पहनने का आदेश दिया गया। जिससे वह दूसरों का पेपर नहीं देख पाएं। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान होने वाली नकल को रोका जा सके।

Credit: Social-Media

टीचर ने कही ऐसी बात

एक टीचर ने बताया कि नकल रोकने के लिए यह तरीका ढूंढा गया जिससे बच्चे ईमानदारी से परीक्षा दें। यह तरीका मजेदार भी है, जिससे बच्चों का मन भी लगे साथ ही वह नकल भी ना करें।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: Diwali पर माता लक्ष्मी के साथ क्यों नहीं होती भगवान विष्णु की पूजा