Oct 21, 2023
प्यार बहुत ही ज्यादा अनोखा होता है, जो कभी किसी से भी हो सकता है।
Credit: Instagrm
एक ट्रक ड्राईवर को रील्स बनाने वाली लड़की से प्यार हो गया, इस प्यार की कहानी बहुत अजब है।
Credit: Instagrm
इस ट्रक ड्राईवर को रील्स देखते समय संचिता बासु नाम की इंफ्लुएंसर से एकतरफा प्यार हो गया।
Credit: Instagrm
संचिता बासु के प्यार में पड़ने के बाद ट्रक ड्राईवर अपनी जिंदगी बर्बाद करने पर तुला है।
Credit: Instagrm
अब ट्रक ड्राईवर का मन किसी चीज में नहीं लग रहा है। उसने काम करना छोड़ दिया है।
Credit: Instagrm
दरअसल, संचिता बासु से प्यार में पड़ने के बाद ड्राईवर गाड़ी नहीं चला पा रहा था। उसका बहुत ही ज्यादा एक्सीडेंट होने लगा था।
Credit: Instagrm
संचिता बासु का जादू ट्रक ड्राईवर के दिलोदिमाग पर पूरी तरह से छा गया है।
Credit: Instagrm
ट्रक ड्राईवर संचिता बासु के प्यार में इतना पागल है कि हर टाइम बस उनका ही रील्स देखता रहता है।
Credit: Instagrm
ट्रक ड्राईवर अब अपनी जिंदगी भी खत्म करना चाहता है, उसका कहना है कि अगर संचिता बासु नहीं मिली तो वह अपनी दोनों किडनी डोनेट कर देगा।
Credit: Instagrm
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स