Oct 13, 2022

गजब है भाई! इस लड़की ने सो-सोकर कमा लिए लाखों रुपये

Aditya Sahu

शौक बड़ी चीज है

कहते हैं कि शौक बड़ी चीज है। कुछ लोगों को महंगी गाड़ियों का शौक होता है तो किसी को ट्रैवलिंग का शौक होता है।

Credit: Social-Media

इस लड़की को सोने का शौक

आज हम आपको जिस लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे सोने का शौक है। नींद इस लड़की का जुनून है। यह लड़की इतना सोती थी कि उसका परिवार उसके सोने से परेशान रहता था।

Credit: Social-Media

सोकर जीते लाखों रुपये

सोने के शौक के चलते ही लड़की ने एक 'अनोखा रिकॉर्ड' बनाया और 6 लाख रुपये भी जीते हैं। आपको भी जानकर हैरानी हो रही होगी कि इस लड़की ने सो-सोकर लाखों रुपये जीत लिए।

Credit: Social-Media

पश्चिम बंगाल की त्रिपर्णा चक्रवर्ती

यह लड़की पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। इस लड़की का नाम त्रिपर्ण चर्कवर्ती है। हुगली के श्रीरामपुर की रहने वाली त्रिपर्णा ने अपने सोने का ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है।

Credit: Social-Media

जीता सर्वश्रेष्ठ स्लीपर का खिताब

त्रिपर्णा ने हाल ही में एक ऐसी प्रतियोगिता जीती है। जिसमें लगातार 100 दिनों तक हर रोज 9 घंटे सोने होते थे। त्रिपर्णा ने इसमें सर्वश्रेष्ठ स्लीपर का पुरस्कार जीता है।

Credit: Social-Media

6 लाख का पुरस्कार

आराम से सोने वाली यह प्रतियोगिता महंगा गद्दा निर्माण करने वाली एक कंपनी ने आयोजित की थी। इसके लिए 6 लाख रुपये की इनाम राशि भी थी।

Credit: Social-Media

जॉब इंटरव्यू के दौरान सो गई थीं त्रिपर्णा

बता दें कि त्रिपर्णा को बचपन से ही बहुत ज्यादा सोना पसंद है। उनके साथ नींद की कई घटनाएं हो चुकी हैं। एक बार तो वह बोर्ड परीक्षा देते समय परीक्षा केंद्र में ही सो गई थीं। वहीं एक बार जॉब के लिए इंटरव्यू देते समय सो गई थीं।

Credit: Social-Media

5.5 लाख लोगों को हराकर जीती प्रतियोगिता

त्रिपर्णा ने इस स्लीपिंग प्रतियोगिता में देशभर से शामिल 5.5 लाख प्रतियोगियों को हराया था। त्रिपर्णा ने प्रत्येक प्रतियोगी के स्लीप स्कोर में सर्वोच्च स्कोर हासिल किया था।

Credit: Social-Media

40

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान की यह खूबसूरत हसीना बनी पहली फीमेल DJ, मिलने लगी रेप की धमकी