Aug 30, 2023

पाकिस्तान की यह चीज आज भी है अंग्रेजों का गुलाम, जानकर नहीं कर पाएंगे यकीन

Kaushlendra Pathak

अंग्रेजों का गुलाम

1947 में अंग्रेजों ने भारत को आजाद कर दिया था।। लेकिन, आजादी से पहले भारत को दो हिस्सों में बाट दिया गया। एक देश बना हिन्दुस्तान, तो दूसरा पाकिस्तान। लेकिन, पाकिस्तान में आज भी एक चीज ऐसी है, जो अंग्रेजो का गुलाम है।

Credit: social-media

Check IQ Level

आखिर कौन सी चीज है?

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो अंग्रेजों का गुलाम है।

Credit: social-media

गुलाम पेड़

तो हम आपको बता दें कि यह कोई इंसान नहीं बल्कि एक पेड़ है।

Credit: social-media

अंग्रेजों का गुलाम पेड़

आज हम आपको उस पेड़ के बारे में बताएंगे, जो अंग्रेजों का गुलाम है।

Credit: social-media

अंग्रेज ऑफिसर ने करवाया था कैद

दरअसल, 1898 में खैबर पख्तूनख्वाह स्थित लंडी कोटल आर्मी कैंटोनमेंट में तैनात ब्रिटिश ऑफिसर जेम्स स्क्विड ने जमकर शराब पी ली।

Credit: social-media

नशे में धुत था ऑफिसर

नशे में धुत जेम्स पार्क में घूम रहा था। उसे लगा पेड़ उसकी तरफ आ रहा है और उसपर हमला कर उसकी जान ले लेगा।

Credit: social-media

जंजीरों से जकड़ दिया

उसने नीचे के लोगों को आदेश दिया कि पेड़ को अरेस्ट कर लिया जाए। सिपाहियों ने पेड़ को जंजीरों से जकड़ दिया।

Credit: social-media

आज तक गुलाम है पेड़

समय के साथ पाकिस्तान तो आजाद हो गया, लेकिन जंजीरों में जकड़ा ही रहा।

Credit: social-media

आज भी गुलामी का है प्रतीक

आज भी यह पेड़ गुलामी का प्रतीक है और लोग दूर-दूर से उसे देखने आते हैं। इतना ही नहीं पेड़ पर लिखा है 'I am Under arrest'

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ​'चंद्रयान' जैसी स्‍पीड वालों के लिए चैलेंज, 30 की भीड़ से ढूंढ़ निकालें 38