Aug 30, 2023
1947 में अंग्रेजों ने भारत को आजाद कर दिया था।। लेकिन, आजादी से पहले भारत को दो हिस्सों में बाट दिया गया। एक देश बना हिन्दुस्तान, तो दूसरा पाकिस्तान। लेकिन, पाकिस्तान में आज भी एक चीज ऐसी है, जो अंग्रेजो का गुलाम है।
Credit: social-media
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो अंग्रेजों का गुलाम है।
Credit: social-media
तो हम आपको बता दें कि यह कोई इंसान नहीं बल्कि एक पेड़ है।
Credit: social-media
आज हम आपको उस पेड़ के बारे में बताएंगे, जो अंग्रेजों का गुलाम है।
Credit: social-media
दरअसल, 1898 में खैबर पख्तूनख्वाह स्थित लंडी कोटल आर्मी कैंटोनमेंट में तैनात ब्रिटिश ऑफिसर जेम्स स्क्विड ने जमकर शराब पी ली।
Credit: social-media
नशे में धुत जेम्स पार्क में घूम रहा था। उसे लगा पेड़ उसकी तरफ आ रहा है और उसपर हमला कर उसकी जान ले लेगा।
Credit: social-media
उसने नीचे के लोगों को आदेश दिया कि पेड़ को अरेस्ट कर लिया जाए। सिपाहियों ने पेड़ को जंजीरों से जकड़ दिया।
Credit: social-media
समय के साथ पाकिस्तान तो आजाद हो गया, लेकिन जंजीरों में जकड़ा ही रहा।
Credit: social-media
आज भी यह पेड़ गुलामी का प्रतीक है और लोग दूर-दूर से उसे देखने आते हैं। इतना ही नहीं पेड़ पर लिखा है 'I am Under arrest'
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More