Jan 10, 2023

ऐसी कड़ी ट्रेनिंग से फौलाद बन रहे देश के अग्निवीर, देखकर छूट जाएंगे पसीने

Kaushlendra Pathak

अग्निवीरों की ट्रेनिंग शुरू

केन्द्र सरकार ने पिछले साल अग्निवीर योजना को लागू किया था। जिसके तहत नए फौजियों की भर्तियां शुरू हो गई हैं। इतना ही नहीं अग्निवीरों की कड़ी ट्रेनिंग भी शुरू हो गई है। जिस तरह उनकी ट्रेनिंग हो रही है, उसे देखकर यकीन मानिए आपके पसीने छूट जाएंगे और आप उन पर गर्व करेंगे।

Credit: Social-Media

देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही है ट्रेनिंग

देश के अलग-अलग हिस्सों में अग्निवीरों की ट्रेनिंग जारी है। अग्निवीरों का पहला बैच हैदराबाद में अपनी ट्रेनिंग कर रहा है।

Credit: Social-Media

8 महीने बाद होगी सेना में तैनाती

आठ महीने की सख्त ट्रेनिंग के बाद सेना में इनकी तैनाती की जाएगी।

Credit: Social-Media

5 बजे सुबह शुरू हो जाती है ट्रेनिंग

अग्निवीरों की ट्रेनिंग सुबह पांच बजे से शुरू होती है। सुबह 6 बजे फिजिकल ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग ग्राउंड में इन अग्निवीरों की पहचान होती है।

Credit: Social-Media

हर परिस्थिति के लिए किया जा रहा है तैयार

फिजिकल ट्रेनिंग रनिंग, रोलिंग, डिप्स, आर्म्स एंड लेग्स जैसी कसरत कराई जाती है। साथ ही इन अग्निवीरों को हर परिस्थिति के लिए तैयार करने के लिए उनको रस्‍सी पर भी चलाया जाता है।

Credit: Social-Media

अग्निवीरों की दी जा रही कई तरह की ट्रेनिंग

अग्निवीरों को ड्रिल ट्रेनिंग भी दी जाती है। जिसके तहत जवानों को मार्चिंग, स्लोटिंग, गन स्किल ट्रेनिंग अनुशासन के पाठ पढ़ाए जाते हैं।

Credit: Social-Media

वाहन चलाने की भी ट्रेनिंग

अग्निवीरों को आर्मी के वाहन चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है। वाहन कैसे चलता है, उसमें क्या-क्या चीजें होती हैं। अगर वाहन खराब हो जाए तो उसे कैसे रिपेयर किया जाता है, यह भी सिखाया जाता है।

Credit: Social-Media

एडवांस ट्रेनिंग भी दी जा रही

इसके अलावा अग्निवीरों को एडवांस ट्रेनिंग भी दी जाती है। जिसमें जवानों को टैंक ट्रेनिंग दिया जाता है।

Credit: Social-Media

फौलाद बनेंगे अग्निवीर

इसके तहत टैंक चलाना, फायर करना, गियर चेंज करना और टैंक के सारे फंक्शन सिखाए जाते हैं। इस कड़ी ट्रेनिंग के बाद अग्विवीर के जवान फौज में शामिल होंगे और देश की रक्षा करेंगे।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: जिस पेंचरवाले ने ठीक किया गाड़ी, उसी के प्यार में जख्मी हुई ये रईसजादी, रचाई शादी

Find out More