Jun 9, 2023
अगर ट्रेन एक छोटा हॉर्न देती है तो इसका मतलब है पायलट ट्रेन को सफाई यार्ड में ले जा रहा है।
Credit: twitter
अगर ट्रेन दो छोटा हॉर्न देती है तो इसका मतलब है ट्रेन यात्रा के लिए तैयार है।
Credit: twitter
तीन छोटे हॉर्न का मतलब है कि लोको पायलट ने अपना कंट्रोल खो दिया है। इस समय गार्ड को तुरंत वैक्यूम ब्रेक खींचना होता है।
Credit: twitter
वहीं जब ट्रेन चार छोटे हॉर्न देती है तो इसका मतलब है कि ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई है।
Credit: twitter
जब ट्रेन लगातार हॉर्न देती है तो इसका मतलब है कि यह अगले स्टेशन पर रुकेगी नहीं।
Credit: twitter
जब लोको पायलट एक लंबा और एक छोटा हॉर्न देता है तो इसका मतलब है कि वह इंजन शुरू करने के लिए गार्ड को सिग्नल दे रहा है।
Credit: twitter
लोको पायलट गार्ड को इंजन कंट्रोल करने का सिग्नल देते समय ऐसा करता है।
Credit: twitter
यदि ट्रेन रुक-रुककर दो बार हॉर्न देती है तो समझ जाइए सतर्क होना है। अधिकतर ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग पर ऐसा हॉर्न देती है।
Credit: twitter
इस हॉर्न का मतलब है कि ट्रेन अपना ट्रैक बदल रही है।
Credit: twitter
जब ट्रेन दो छोटे और एक लंबा हॉर्न देती है तो इसका मतलब है कि किसी यात्री ने ट्रेन की चेन खींची है।
Credit: twitter
वहीं अगर ट्रेन 6 बार छोटे-छोटे हॉर्न बजाती है तो इसका मतलब है कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है।
Credit: twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स