एक-दो नहीं बल्कि 11 तरीके से बजता है ट्रेन का हॉर्न, ऐसी होती है खतरे की घंटी

Aditya Sahu

Jun 9, 2023

क्या कहता है छोटा हॉर्न

अगर ट्रेन एक छोटा हॉर्न देती है तो इसका मतलब है पायलट ट्रेन को सफाई यार्ड में ले जा रहा है।

Credit: twitter

दो छोटे हॉर्न का मतलब

अगर ट्रेन दो छोटा हॉर्न देती है तो इसका मतलब है ट्रेन यात्रा के लिए तैयार है।

Credit: twitter

तीन छोटे हॉर्न का मतलब

तीन छोटे हॉर्न का मतलब है कि लोको पायलट ने अपना कंट्रोल खो दिया है। इस समय गार्ड को तुरंत वैक्यूम ब्रेक खींचना होता है।

Credit: twitter

जब ट्रेन देती है चार छोटे हॉर्न

वहीं जब ट्रेन चार छोटे हॉर्न देती है तो इसका मतलब है कि ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई है।

Credit: twitter

जब ट्रेन लगातार देती है हॉर्न

जब ट्रेन लगातार हॉर्न देती है तो इसका मतलब है कि यह अगले स्टेशन पर रुकेगी नहीं।

Credit: twitter

एक लंबा और एक छोटा हॉर्न

जब लोको पायलट एक लंबा और एक छोटा हॉर्न देता है तो इसका मतलब है कि वह इंजन शुरू करने के लिए गार्ड को सिग्नल दे रहा है।

Credit: twitter

दो लंबे और दो छोटे हॉर्न

लोको पायलट गार्ड को इंजन कंट्रोल करने का सिग्नल देते समय ऐसा करता है।

Credit: twitter

रुक-रुककर दो बार हॉर्न

यदि ट्रेन रुक-रुककर दो बार हॉर्न देती है तो समझ जाइए सतर्क होना है। अधिकतर ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग पर ऐसा हॉर्न देती है।

Credit: twitter

दो लंबा और एक छोटा हॉर्न

इस हॉर्न का मतलब है कि ट्रेन अपना ट्रैक बदल रही है।

Credit: twitter

दो छोटे और एक लंबा हॉर्न

जब ट्रेन दो छोटे और एक लंबा हॉर्न देती है तो इसका मतलब है कि किसी यात्री ने ट्रेन की चेन खींची है।

Credit: twitter

6 छोटे-छोटे हॉर्न

वहीं अगर ट्रेन 6 बार छोटे-छोटे हॉर्न बजाती है तो इसका मतलब है कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है।

Credit: twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया के पांच सबसे महंगे आम जिनके दाम सुन करोड़पतियों की भी हवा टाइट हो जाती है

ऐसी और स्टोरीज देखें