​ये हैं भारत की अजब-गजब नाम वाली डिशेज, नाम ऐसा जो कन्‍फ्यूज कर दे​

Shaswat Gupta

Aug 24, 2024

​अर्कोट मक्खन पेड़ा​

तमिलनाडु की ये मिठाई वेल्लोर के 'अर्कोट शहर' में पहली बार बनी थी। जो कि, दिखने में बिल्‍कुल गुलाब जामुन की तरह होती है।

Credit: Social-Media/Istock

​बॉम्बे डक फ्राई​

बाम्‍बे डाक नामक ट्रेन से एक समय मुंबई से कोलकाता मछली भेजी जाती थी। तभी से मछली की ये डिश बॉम्बे डक बन गई।

Credit: Social-Media/Istock

​मुरादाबादी दाल​

शाहजहां के तीसरे बेटे मुराद बख्श के लिए बनी दाल के डिश फेमस हुई क्‍योंकि, मुराद बख्श ने ही मुरादाबाद बसाया था।

Credit: Social-Media/Istock

​हैदराबादी बिरयानी​

हैदराबाद के निज़ाम के किचन में बनने के कारण इस डिश का ऐसा नाम पड़ा।

Credit: Social-Media/Istock

​चिकन चेत्तीनाड़​

तमिलनाडु के चेट्टीनाडु शहर में बनने वाली ये डिश चिकन चेत्तीनाड़ कहलाई।

Credit: Social-Media/Istock

​मनपराई मुरुक्कू​

तमिलनाडु की मनपराई में चावल के आटे से बने मुरुक्‍कू को मनपराई मुरुक्कू कहते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

​बीकानेरी भुजिया​

राजस्थान के बीकानेर में बेसन, मोठ दाल का आटा और अन्‍य मसालों से भुजिया बनाई जाती है। इसलिए इस भुजिया को बीकानेरी भुजिया कहते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

​रामासेरी इडली​

केरल के रामासेरी गांव की इडली बेहद अलग है। नरम, स्पंजी और स्‍वादिष्‍ट होने के कारण इसे रामासेरी इडली कहा गया।

Credit: Social-Media/Istock

​इंदौरी पोहा​

इंदौर में मिलने वाला पोहा दुनिया के तमाम देशों को फेल करता है। इसलिए हर इंदौर का निवासी अपने यहां के पोहे को इंदौरी पोहा ही कहते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

​आगरा का पेठा​

ताजमहल के निर्माण के दौरान 500 रसोइये 22,000 लोगों के लिए पेठा बनाते थे ताकि उन्हें काम करने की एनर्जी मिलती रहे और खाने में वैरायटी भी मिले।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया के सबसे शांत और अशांत देश, नाम सुनकर दिमाग घूम जाएगा

ऐसी और स्टोरीज देखें