Aditya Sahu
Dec 20, 2022
सांप को देखकर ही कई लोगों की हालत खराब हो जाती है। सांप एक ऐसा जीव है, जिसके काटने से हर साल लाखोंं लोगों की मौत हो जाती है।
Credit: Social-Media
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस धरती पर एक ऐसा शख्स है, जो खुद को जहरीले सांपों से कटवाता है।
Credit: Social-Media
आपको जानकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यह सच है कि इस शख्स ने एक बार 200 सांपों से खुद को कटवाया था।
Credit: Social-Media
200 से ज्यादा जहरीले सांंपों के काटने के बाद भी मौत इस शख्स के नजदीक तक नहीं आई।
Credit: Social-Media
ये शख्स हैं अमेरिका के विस्कॉन्सिन के रहने वाले टिम फ्रीडे। 53 साल के टिम फ्रीडे ने अपने घर में कई तरह के खतरनाक सांप पाल रखे हैं।
Credit: Social-Media
टिम फ्रीडे को साल 2001 में 2 कोबरा सांपों ने बैक टू बैक काट लिया था। इससे वह हॉस्पिटल में 4 दिन तक कोमा मे रहे थे। तब उनके बचने के चांसेज बहुत कम लग रहे थे।
Credit: Social-Media
इसके बाद टिम ने सांपों के साथ ही काम करने की ठानी। वह अब कैलिफोर्निया वैक्सीनेशन रिसर्च कंपनी 'सेंटीवैक्स' के डायरेक्टर ऑफ हरपेटोलॉजी हेड हैं।
Credit: Social-Media
दरअसल, टिम ऐसी दवा बनाना चाहते हैं। जिससे सांप के जहर को बेअसर किया जा सके। इसके लिए ही टिम खुद को जहरीले सांपों से कटवाते हैं।
Credit: Social-Media
टिम बताते हैं कि जब वह किसी सांप से खुद को कटवाते हैं तो उन्हें बहुत ही असहनीय दर्द होता है। उ्हें ऐसा लगता है कि जैसे मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर एक साथ हमला कर दिया हो।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स