May 10, 2023
आज तक आपने इंसानों को पैसा कमाते हुए देखा होगा। ज्यादा से ज्यादा किसी जानवर को, लेकिन अगर आप से कहा जाए कि क्या कभी किसी 'चुड़ैल' को पैसा कमाते हुए देखा है। वो भी लाखों में...सुनकर जरूर चौंक गए होंगे आप। तो चलिए, आज आपको एक 'चुड़ैल' से मिलवाने जा रहे हैं, जो हर महीने लाखों की कमाई करती हैं।
Credit: Instagram
ये कोई आम नहीं, बल्कि मोडिफाई चुड़ैल है। बड़ी बात ये है कि महिला ने खुद चुड़ैल बनने का फैसला किया है।
Credit: Instagram
इस 'चुड़ैल' का नाम जेसिका कैडविल है और इनकी उम्र महज 29 साल है।
Credit: Instagram
जेसिका एक ब्यूटीशियन की नौकरी कर रही थी। लेकिन, पांच साल नौकरी करने के बाद उसने 'चुड़ैल' बनने का फैसला किया।
Credit: Instagram
रिपोर्ट के अनुसार, जेसिका ने फेसबुक पर जादू टोने से जुड़े पोस्ट देखे और इसकी तरफ आकर्षित हो गई।
Credit: Instagram
इंग्लैंड की रहने वाली कैडविल ने नौकरी छोड़ने के बाद क्रिस्टल, टैरो कार्ड और कुछ जड़ी बूटियां खरीदीं। इसके बाद कुछ ऑनलाइन किताबें लीं। उन्होंने कहा कि उनमें टैरो कार्ड रीड करने का टैलेंट पहले से था।
Credit: Instagram
आलम ये है कि 'चुड़ैल' बनकर वह हर महीने 8500 डॉलर यानी 6.96 लाख रुपए से ज्यादा कमा रही है।
Credit: Instagram
वह अब लोगों के लिए ऑनलाइन रीडिंग करती हैं। जबकि परिवार और दोस्तों से पैसे नहीं लेतीं।
Credit: Instagram
'चुड़ैल' के फिलहाल 5000 से ज्यादा क्लाइंट्स हैं। वो सिलेब्रिटी और मॉडल्स के लिए भी कार्ड रीडिंग करती हैं।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More