इतना अमीर है यह गांव जहां हर घर में है प्लेन, उड़ाते हैं बच्चे-बच्चे

Aditya Sahu

Sep 21, 2023

दुनिया का सबसे अमीर गांव

आपने दुनिया के बहुत सारे अमीर गांवों के बारें में सुना होगा।

Credit: Twitter

इस गांव के बच्चे-बच्चे उड़ाते हैं प्लेन

आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताते हैं, जिस गांव के बच्चे-बच्चे प्लेन उड़ाते हैं।

Credit: Twitter

घूमने जाते हैं प्लेन से

इस गांव के लोग कहीं भी घूमने जाते हैं तो प्लेन लेकर जाते हैं।

Credit: Twitter

हर घर के सामने खड़ा रहता है प्लेन

इस गांव में हर घर के सामने दो-तीन प्लेन खड़े रहते हैं।

Credit: Twitter

अमेरिका में है यह गांव

यह गांव अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है।

Credit: Twitter

कैमरन एयर पार्क नाम का गांव

इस गांव का नाम कैमरन एयर पार्क है, जहां बच्चे-बच्चे प्लेन उड़ाते हैं।

Credit: Twitter

सबको पसंद है एयरक्राफ्ट रखना

इस गांव में हर किसी को एयरक्राफ्ट रखना पसंद है।

Credit: Twitter

कार या बाइक की तरह रखते हैं एयरक्राफ्ट

गांव में हर कोई कार या बाइक की तरह अपने घर के सामने एयरक्राफ्ट रखते हैं।

Credit: Twitter

रनवे की तरह हैं इस गांव की सड़कें

इस गांव की सड़की एकदम रनवे की तरह नजर आती हैं। दरअसल, इस गांव को द्वितीय विश्व युद्ध में पायलटों के लिए इस्तेमाल किया गया था।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आंखें बंद कर भी देख सकता है ये जीव, नाम सुन हिल जाएगा दिमाग

ऐसी और स्टोरीज देखें