​1 KG मटन से भी महंगी है ये सब्‍जी, रेट सुन दिमाग की नसें हिल जाएंगी​

Shaswat Gupta

Jun 28, 2024

​​भारत में भोजन​

​मसालों के देश भारत में आपको कला, संस्‍कृति और खान-पान के क्षेत्र में काफी विविधता देखने को मिलेगी। ​

Credit: Social-Media/Istock

​राज्‍यवार सब्जियां​

भारत के कई राज्‍यों में बहुत सी स्‍वादिष्‍ट सब्जियां पाई जाती हैं, जिनका स्‍वाद लोग दशकों तक नहीं भूलते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

​मौसमी सब्‍जी​

हालांकि, एक सीजनल सब्‍जी का नाम ऐसा सामने आया है जिसका स्‍वाद तो लाजवाब है ही, लेकिन उसके रेट भी बहुत अनोखे हैं। कहा जाता है कि ये सब्‍जी खाने वाले व्‍यक्ति का शरीर लोहे सा मजबूत हो जाता है।

Credit: Social-Media/Istock

​बारिश के मौसम में पैदावार​

ये खास और अनोखी सब्‍जी केवल बारिश के इसी मौसम में देखने को मिलती है। दरअसल, बारिश में घने जंगलों के पुराने मिट्टी के टीलों के नीचे से या तालाब इत्‍यादि के पास से इसे निकाला जाता है।

Credit: Social-Media/Istock

​1KG मटन से महंगी​

इस सब्‍जी के रेट का आप यूं लगा सकते हैं कि, इसका दाम एक किलो मटन से भी कहीं ज्‍यादा है। यही वजह है कि, ग्राहक ये सब्‍जी 100 से 250 ग्राम तक ही खरीद पाते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

​उगाई का नायाब तरीका​

जमीन से हल्के ऊपर देखने पर ये सब्‍जी सफेद रंग की दिखती है। इसके बाद जमीन से खोदकर इन्‍हें निकाला जाता है। हालांकि इसकी खुदाई बड़ी सावधानी होती है ताकि, असावधानी में ये टूटे नहीं।

Credit: Social-Media/Istock

​ग्रामीणों हो जाते मालामाल​

बारिश के दिनों में जैसे ही ये सब्‍जी दिखती है वैसे ही लोग इसकी खुदाई करना शुरू कर देते हैं। बाद में स्‍थानीय ग्रामीण इसकी कमाई से मालामाल हो जाते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

​हजारों में कमाई​

इस सब्‍जी की बिक्री में हजारों रुपये तक ही कमाई होती है। हालांकि इस सब्‍जी के शौकीन लोग इसके महंगा होने के बाद भी खाते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

​ये रहा सब्‍जी का नाम​

इस अनोखी सब्‍जी को धरती के फूल नाम से जाना जाता है। वैज्ञानिक भाषा में इसे टरमिटोमायसीज कहते हैं। इनका भाव एक हजार रुपये किलो होने से 10-15 दिन में किसानों की हजारों की कमाई कर ले जाते हैं। हालांकि टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​58 की भीड़ में 38 ढूंढ लिया तो कहलाएंगे बेताज बादशाह, 99% लोग फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें