​इनके पास है गणपति की 2100 मूर्तियों का कलेक्शन, खूबसूरती पर हो जाएंगे फिदा​

Shaswat Gupta

Sep 25, 2023

​गणेश चतुर्थी की धूम​

इन दिनों महाराष्‍ट्र समेत भारत के हर राज्‍य में गणेश चतुर्थी की धूम है।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​विसर्जन का दौर शुरू​

घर में बप्‍पा की विधिवत पूजा करने के बाद अब नम आंखों से लोग गजानन गणेश को विदाई दे रहे हैं। इसके साथ ही अगले साल जल्‍दी आने की कामना भी कर रहे हैं।

Credit: Social-Media

​चर्चा में ये शख्‍स​

इसी बीच एक शख्‍स का नाम चर्चा में आया है, जिसके पास गण‍पति की 2100 मूर्तियों का कलेक्‍शन है।

Credit: Social-Media

Frog in Mess Food

​पेशे से डेंटिस्‍ट​

ये शख्‍स बिहार का रहने वाला है और पेशे से डेंटिस्‍ट है। वे खुद बताते हैं कि, उनके क्‍लीनिक आने वाला हर मरीज वहां मौजूद गणेश जी के कलेक्शन को देख चौंक जाता है।

Credit: Social-Media

​2100 मूर्तियों का कलेक्‍शन​

डेंटिस्‍ट का नाम है डॉ. आशुतोष त्रिवेदी, जिनके पास 2100 मूर्तियों का कलेक्‍शन है। उनके क्‍लीनिक पर 1800 और घर पर 300 मूर्तियों का कलेक्‍शन है। इनमें सोने-चांदी के वर्क से लेकर कई प्रकार की म‍ूर्तियां शामिल हैं।

Credit: Social-Media

​इन देशों की मूर्तियां​

डॉक्‍टर आशुतोष के पास दुबई, अमेरिका, फ्रांस, नेपाल, फिलीपींस, बैंकॉक समेत 20 से ज्‍यादा देशों में बनी मूर्तियों का कलेक्‍शन है।

Credit: Social-Media

​गणेश क्‍लीनिक​

गणपति की सुदंर मूर्तियों के कलेक्‍शन के चलते इनके क्‍नीनिक को गणेश क्‍लीनिक भी कहा जाता है। एक इंटरव्‍यू में डॉक्‍टर ने बताया कि, क्लीनिक के बाहर गणेश जी का एक मंदिर भी है, जहां 12 सालों से गणेश उत्सव मनाया जाता है।

Credit: Social-Media

​ऐसे शुरू हुई कहानी​

डॉ. आशुतोष ने ये भी बताया था कि, 2005-06 में वे ट्रेनिंग के लिए मुंबई गए हुए थे। तक वहां पर एक बार वे दर्शन करने के लिए स‍िद्धिविनायक मं

Credit: Social-Media

​ये है वजह​

वे बताते हैं कि, स‍िद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने के बाद वे एक मूर्ति लाए थे, जिसे उन्‍होंने क्लीनिक में सजा कर रख दिया था। भगवान की ये मूर्ति उनको काफी शांति देती थी। इसके बाद उन्‍हें जहां भी गणपति की कोई मूर्ति पसंद आती वो उसे खरीदकर घर पर सजा देते थे, तब से ये क्रम शुरू हुआ।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिस्किट में क्यों बनाए जाते हैं इतने सारे छेद, वैज्ञानिक महत्व जान रह जाएंगे सन्न

ऐसी और स्टोरीज देखें