शेर-चीता छोड़िए, मात्र एक फीट का यह जानवर है जंगल का रियल बॉस

Aditya Sahu

Sep 28, 2024

जंगल का राजा माना जाता है शेर

हम सभी ने सुना है कि शेर को जंगल का राजा माना जाता है।

Credit: Twitter

ये पिद्दू सा जानवर है जंगल का रियल बॉस

लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शेर नहीं बल्कि ये पिद्दू सा जानवर जंगल का रियल बॉस है।

Credit: Twitter

शेर भी खाता है खौफ

यह जानवर इतना खतरनाक है कि इससे शेर भी खौफ खाता है।

Credit: Twitter

टाइगर की भी निकाल देता है हेकड़ी

यह जानवर न सिर्फ शेर की बल्कि टाइगर की भी हेकड़ी निकाल कर रख देता है।

Credit: Twitter

मात्र एक फीट का जल्लाद

जल्लाद सा यह जानवर मात्र एक फीट का होता है।

Credit: Twitter

नाम सुनकर कांप उठेंगे आप

इस जानवर का नाम सुनकर आप हो सकता है कि कांप उठें।

Credit: Twitter

हनी बेजर या बिज्जू

इस एक फुटिया खूंखार जानवर का नाम हनी बेजर या बिज्जू है।

Credit: Twitter

सांप, भेड़िया, शेर, चीता सबकी हालत खराब

बिज्जू को अपने सामने देखकर सांप, भेड़िया, शेर, चीता सबकी हालत खराब हो जाती है।

Credit: Twitter

6-6 शेरों से कर बैठता है दो हाथ

बिज्जू इतना ढीठ जानवर है कि यह कई बार आधा दर्जन शेरों के झुंड से भी दो हाथ कर बैठता है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​धुरंधरों ने मान ली हार मगर 075 ढूंढ़ने में हो गए फेल, क्‍या आपमें है दम

ऐसी और स्टोरीज देखें