Oct 17, 2022

घर से भागे प्रेमियों के लिए ये है सबसे सुरक्षित जगह, पुलिस की एंट्री भी बैन

Kaushlendra Pathak

भागे प्रेमियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह

इस दुनिया में अजीबोगरीब चीजों और जगहों की कमी नहीं है। जिनके बारे में जानकर कई बार यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो घर से भागे प्रेमियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह है। क्योंकि, यहां पुलिस की एंट्री भी बैन और प्रेमियों के साथ कोई जोर-जबरदस्ती भी नहीं कर सकता है। हो सकता है इस बात पर आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।

Credit: Social-Media

शंगचूल महादेव मंदिर प्रेमी जोड़ों के लिए काफी फेमस

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित शंगचूल महादेव मंदिर घर से भागे प्रेमी जोड़ों के लिए काफी फेमस है।

Credit: Social-Media

प्रेमी जोड़ों को पनाह दी जाती है

इस मंदिर में देश भर से भाग कर आए कई प्रेमी जोडों को पनाह दी जाती है। उन्हें यहां रहने और खाने के लिए भी दिया जाता है।

Credit: Social-Media

यहां कोई भी प्रेमी जोड़ों को नुकसान नहीं पहुंचा सकता

कोई भी शख्स, प्रशासन या अधिकारी इस मंदिर के अंदर प्रेमी जोड़ों को नुकसान पहुंचाने नहीं आ सकता।

Credit: Social-Media

प्रेमी जोड़ों की जमकर मेहमान नवाजी होती है

जो भी प्रेमी जोड़ा घर से भागकर इस मंदिर में पनाह लेता है उसकी यहां जमकर मेहमान नवाजी नवाजी होती है।

Credit: Social-Media

पुरानी मान्यता है...

गांव के लोग प्रेमी जोड़ों का खूब सत्कार करते हैं। गांव के लोगों का मानना है कि अगर वो प्रेमी जोड़ों को आश्रय नहीं देंगे तो भगवान खफा हो जाएंगे।

Credit: Social-Media

यहां पांडव आए थे अज्ञातवास के लिए

मान्यता के अनुसार, इस जगह पर पांडव अज्ञातवास के लिए आए थे। तब लोगों ने उन्हें इस मंदिर में छिपाया था। जब कौरव वहां आए तो खुद शंगचूल महादेव ने उन्हें गांव में आने से रोक लिया था। उन्होंने कहा था कि जो उनकी शरण में आए, उसकी वो रक्षा करेंगे।

Credit: Social-Media

पुलिस वाले की एंट्री भी बैन

इसी मान्यता के तहत आज भी यहां लोगों की रक्षा की जाती है। अगर पुलिस वाले उन्हें ढूंढने आते हैं तो उन्हें आने की इजाजत नहीं दी जाती है।

Credit: Social-Media

गांव में हथियार लाना मना

गांव में किसी तरह का हथियार लेकर आना मना है। साथ ही यहां कोई ऊंची आवाज में बात भी नहीं करता।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: Anjali Arora की मदहोश करने वाली तस्वीरें, दिलकश अंदाज पर फिदा हुए लोग

Find out More