Sep 19, 2024

भारत की इस रानी ने खुद डुबोया अपना महल, नाम-पहचान चौंका देगा

Kaushlendra Pathak

भारतीय इतिहास की घटनाएं

भारतीय इतिहास में ऐसी-ऐसी घटना घटी हैं, जिसके बारे में जानकर काफी हैरानी होती है। खुछ घटनाएं तो ऐसी हैं, जिनपर एक पल के लिए यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है।

Credit: social-media

शायद ही आप जानते होंगे

आज हम आपको एक ऐसी ही घटना से रू-ब-रू कराएंगे, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।

Credit: social-media

प्रचलित कहानियां

भारत में राजा-रानियों की कई कहानियां प्रचलित हैं। कुछ की चर्चाएं तो आज भी होती हैं।

Credit: social-media

रानी ने डुबोया अपना महल

इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी रानी के बारे में बताएंगे, जिन्होंने खुद अपना महल डुबो दिया था।

Credit: social-media

सच्चाई पर यकीन करना मुश्किल

सुनकर भले ही आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है।

Credit: social-media

कमलापति

हम जिस रानी की बात कर रहे हैं, उनका नाम कमलापति है।

Credit: social-media

ये है कहानी

ऐसा कहा जाता है कि राजा निजाम शाह का दोस्त 'मोहम्मद खान' की बुरी नजर उनकी रानी कमलापति पर था।

Credit: social-media

रानी को लेकर लड़ाई

इ जैसे ही यह सूचना रानी को मिली उन्होंने महल की तरफ बांध का सकरा रास्ता खुलवा दिया और तालाब का पानी महल में आने लगा। से लेकर रानी के बेटे और मोहम्मद खान के बीच लड़ाई भी हुई। लेकिन, इस लड़ाई में रानी के बेट की मौत हो गई।

Credit: social-media

रानी ने ली समाधि

कुछ ही समय में महल के अंदर पानी भर गया और इमारतें डूबने लगीं। रानी ने इसी पानी में समाधि ले ली।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: बाज की निगाह वाले भी फेल हुए आज, मगर कोई छिपा हुआ 98 नहीं ढूंढ पाया