Sep 19, 2024
भारतीय इतिहास में ऐसी-ऐसी घटना घटी हैं, जिसके बारे में जानकर काफी हैरानी होती है। खुछ घटनाएं तो ऐसी हैं, जिनपर एक पल के लिए यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है।
Credit: social-media
आज हम आपको एक ऐसी ही घटना से रू-ब-रू कराएंगे, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।
Credit: social-media
भारत में राजा-रानियों की कई कहानियां प्रचलित हैं। कुछ की चर्चाएं तो आज भी होती हैं।
Credit: social-media
इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी रानी के बारे में बताएंगे, जिन्होंने खुद अपना महल डुबो दिया था।
Credit: social-media
सुनकर भले ही आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है।
Credit: social-media
हम जिस रानी की बात कर रहे हैं, उनका नाम कमलापति है।
Credit: social-media
ऐसा कहा जाता है कि राजा निजाम शाह का दोस्त 'मोहम्मद खान' की बुरी नजर उनकी रानी कमलापति पर था।
Credit: social-media
इ जैसे ही यह सूचना रानी को मिली उन्होंने महल की तरफ बांध का सकरा रास्ता खुलवा दिया और तालाब का पानी महल में आने लगा। से लेकर रानी के बेटे और मोहम्मद खान के बीच लड़ाई भी हुई। लेकिन, इस लड़ाई में रानी के बेट की मौत हो गई।
Credit: social-media
कुछ ही समय में महल के अंदर पानी भर गया और इमारतें डूबने लगीं। रानी ने इसी पानी में समाधि ले ली।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More