डंडे की तरह पतला है यह होटल, अंदर का नजारा देख होश उड़ जाएंगे

Aditya Sahu

Nov 23, 2023

डंडे की तरह पतला होटल

अगर आपसे हम कहें कि इस दुनिया में एक ऐसा होटल है मानो वह किसी डंंडे की तरह पतला है तो शायद ही आपको यकीन होगा।

Credit: Instagram

अजब देसी जुगाड़

दुनिया का सबसे पतला होटल

हम आपको दुनिया के सबसे पतले होटल के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: Instagram

मात्र 9 फीट चौड़ा होटल

इस होटल की चौड़ाई मात्र 9 फीट है। जो दुनिया का सबसे पतला होटल है।

Credit: Instagram

भीतर का नजारा हैरान कर देगा

इसके बाद भी इस होटल के भीतर का लग्जरी नजारा यहां आने वाले गेस्ट को हैरान कर देता है।

Credit: Instagram

लग्जरी सुविधाओं से लैज

यह होटल लग्जरी सुविधाओं से लैस है। इसके हर कमरे का इंटीरियर बेहद ही गजब का है।

Credit: Instagram

5 मंजिला बना है यह होटल

यह होटल 5 मंजिला बना है। जिसकी तारीफ किए बिना आप नहीं रह पाएंगे।

Credit: Instagram

बेकार पड़ी जमीन पर बनाया गया

यह होटल बेकार पड़ी जमीन पर बनाया गया था। जो आज दुनियाभर में चर्चा में है।

Credit: Instagram

डंपिंग ग्राउंड पर बनाया शानदार होटल

आस-पास के लोग इस जमीन का इस्तेमाल कूड़ा-कचरा फेंकने में करते थे, जहां अब एक शानदार होटल बना दिया गया है।

Credit: Instagram

इंडोनेशिया में है यह कमाल का होटल

यह कमाल का होटल इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा में है। इसका नाम पिटूरूम्स है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​सात अजूबे तो खूब सुनते हैं, लेकिन पहले वाले के बारे में जान खुली रह जाएंगी आंखें​

ऐसी और स्टोरीज देखें