Oct 2, 2023

किंग कोबरा को भी कच्चा जबा जाती है ये बकरी, नाम भी है बेदह खतरनाक

Kaushlendra Pathak

खतनार जीव-जंतु

दुनिया में वैसे तो कई तरह के जीव-जंतु पाए जाते हैं। लेकिन, कुछ जानवर इतने खतरनाक होते हैं, जिनके बारे में जानकर लोगों की रूह तक कांप जाती है। सांप का भी नाम सुनकर लोग अक्सर कांप जाते हैं और देखते ही भाग खड़े होते हैं।

Credit: Social-media

किंग कोबरा का खौफ

सांप तो कई जानवरों को भी अपना शिकार बना लेता है। खासकर, कोबरा और किंग कोबरा तो बेहद ही खतरनाक है।

Credit: Social-media

कई जानवर भी खाते हैं खौफ

किंग कोबरा से इंसान तो इंसान कई जानवर भी खौफ खाते हैं।

Credit: Social-media

किंग कोबरा को कच्चा चबा जाती है बकरी

लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दुनिया में एक ऐसी बकरी है, जो किंग कोबरा को भी कच्चा चबा जाती है।

Credit: Social-media

जहरीले से जहरीले सांप को शिकार बना लेती है बकरी

कितना जहरीला सांप हो उस बकरी के सामने उसकी एक नहीं चलती है।

Credit: Social-media

कौन सी है बकरी?

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये बकरी कौन सी है?

Credit: Social-media

बेहद खास है ये बकरी

तो हम आपको बता दें कि ये बकरी कोई आम नहीं बल्कि खास है और यह ज्यादातर हिमालय क्षेत्र में पाई जाती है।

Credit: Social-media

मारखोर बकरी

इस बकरी का नाम मारखोर है और दिखने में भी काफी अजीबोगरीब लगती है।

Credit: Social-media

पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु भी है।

यह बकरी पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु भी है।

Credit: Social-media

Thanks For Reading!

Next: पानी नहीं बल्कि राख की कीचड़ से नहाते हैं यहां के लोग, वजह है बेहद खास