Sep 30, 2022

दोनों हाथ नहीं हैं लेकिन बेहतरीन Reels बनाती है यह लड़की, खूबसूरती में मॉडल्स को भी देती है मात

Aditya Sahu

इंटरनेट की नई सनसनी

इंस्टाग्राम पर Reels बनाकर आज हर कोई फेमस होना चाहता है। इस कड़ी में एक नई लड़की जुड़ गई है।

Credit: Instagram

नहीं हैं दोनों हाथ

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस लड़की के दोनों हाथ नहीं हैं, इसके बावजूद यह लड़की जबरदस्त रील्स बनाती है।

Credit: Instagram

खूबसूरती में मॉडल्स भी फेल

इस लड़की की खूबसूरती के आगे मॉडल्स भी फेल नजर आती हैं। लड़की का ड्रेसिंग सेंस भी बहुत ही जबरदस्त है।

Credit: Instagram

Reels की राजकुमारी मेघा

इंस्टाग्राम पर मेघा के नाम से मौजूद इस लड़की के रील्स के लाखों दीवाने हैं। यह लड़की लिपसिंक और डांस वीडियो बनाती है और रील्स पर अपलोड करती है।

Credit: Instagram

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मेघा के इंस्टाग्राम पर तकरीबन दो लाख फॉलोअर्स हैंँ। जबकि मेघा 114 लोगों को फॉलो करती हैं।

Credit: Instagram

पैरों से बांधी थी भाई को राखी

मेघा के हाथ न होने पर उसने अपने भाई को पैरों से राखी बांधी थी। साथ ही पैरों से ही वह सारा काम करती हैं।

Credit: Instagram

ड्रेसिंग सेंस है कमाल

मेघा का ड्रेसिंंग सेंस कमाल का है। एथेनिक ड्रेस के साथ वेस्टर्न ड्रेसेस भी उन पर काफी जंचती है।

Credit: Instagram

बॉलीवुड गानों पर बनाती हैं रील्स

मेघा बॉलीवुड गानों पर लिपसिंक करती हैं और छोटे-छोटे वीडियो बनाकर पोस्ट करती हैं। उनके फॉलोअर्स उनके वीडियो को जमकर पसंद करते हैं।

Credit: Instagram

मम्मी-पापा की लाडली

मेघा के पोस्ट से पता चलता है कि वह अपने मम्मी-पापा को अपनी दुनिया मानती हैं। उन्होंने फादर्स डे पर अपने पापा के साथ एक दिल छूने वाला वीडियो पोस्ट किया था।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: नई सनसनी हैं ईरान की ये मॉडल, हॉट तस्वीरों से बढ़ा रहीं इंटरनेट का पारा