Mar 5, 2023

OMG: 3000 सालों से मुरझाया नहीं यह पेड़, हर घर में होता है इसका इस्तेमाल

Aditya Sahu

स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद लौंग

लौंग एक ऐसी चीज है, जो न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभप्रद होता है।

Credit: Social-Media

हर घर में होता है इस्तेमाल

लौंग का प्रयोग लगभग हर घर में किया जाता है। फिर चाहे वह दवाई के रूप में हो या मसाले के रूप में।

Credit: Social-Media

इन बीमारियों में लाभदायक

लौंग का इस्तेमाल दांतों का दर्द, गले की खराश और पेट दर्द में भी होता है।

Credit: Social-Media

दुनिया का सबसे पुराना पेड़!

आज हम आपको लौंग के एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह 3 हजार साल पुराना है।

Credit: Social-Media

यहां है मौजूद

माना जाता है कि इंडोनेशिया के टर्नेट द्वीप पर दुनिया का सबसे पुराना लौंग का पेड़ है।

Credit: Social-Media

कुछ द्वीपों पर सिर्फ लौंग का पेड़

शुरुआत में पूर्वी एशिया के कुछ द्वीपों पर सिर्फ लौंग के ही पेड़ हुआ करते थे। टर्नेट, टिडोर और कुछ द्वीपों पर सिर्फ लौंग के पेड़ पाए जाते थे।

Credit: Social-Media

ज्वालामुखियों से भरा टर्नेट द्वीप

टर्नेट द्वीप ऐसी जगह है, जहां ज्वालामुखियों की भरमार हैं। इसके बाद भी लोग लौंग निकालने यहां पहुंच ही जाते हैं।

Credit: Social-Media

द्वीप पर मिलते हैं उड़ने वाले मेंढक

बताया जाता है कि इस द्वीप पर उड़ने वाले मेंढक पाए जाते हैं।

Credit: Social-Media

अंग्रेज वैज्ञानिक ने की इस द्वीप की यात्रा

उन्नीसवीं सदी में अंग्रेज वैज्ञानिक अल्फ्रेड रसेल वॉलेस ने नई नस्लों की खोज के लिए इस खतरनाक द्वीप की यात्रा की थी।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: ये हैं दुनिया के 8 सबसे जहरीले सांप