Jul 11, 2024
इस दुनिया में कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनके बारे में जानकर लोगों को यकीन करना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसे बल्ब के बारे में बताएंगे, जिसकी सच्चाई जानकर आप भी जरूर चौंक जाएंगे।
Credit: social-media
रोशनी के लिए हम सब बल्ब का इस्तेमाल करते हैं। कोई बल्क एक साल, तो कोई दो साल या ज्यादा से ज्यादा चार से पांच जलता होगा।
Credit: social-media
लेकिन, इस दुनिया में एक बल्ब ऐसा भी है, जो पिछले 123 साल से लगातार जल रहा है।
Credit: social-media
सुनकर भले ही आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह सच है।
Credit: social-media
यह अनोखा बल्ब कैलिफोर्निया के लिवरमोर शहर के दमकल केन्द्र में जल रहा है।
Credit: social-media
इस अजूबे बल्ब को सेंटेनियल नाम से जाना जाता है।
Credit: social-media
1901 में पहली बार इस बल्ब को जलाया गया था। हालांकि, 1937 में बिजली का तार बदलने के लिए इस बल्ब को पहली बार बंद किया गया था।
Credit: social-media
इस बल्ब का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। बड़ी बात ये है कि इस बल्ब की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाती है।
Credit: social-media
साल 2021 में इस बल्क का 100वां जन्मदिन मनाया गया था।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More