Nov 6, 2022
आपने इस धरती पर पाए जाने वाले जहरीले सांपों के बारे में तो खूब सुना होगा, लेकिन क्या आपने ऐसे मेंढक (Most Poisonous Frog) के बारे में सुना है, जिसे दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में से एक माना जाता है।
Credit: Social-Media
यह मेंढक पॉयजन डार्ट (Poison Dart Frog) प्रजाति का है। यह मेंढक दुनियाभर में अपने खतरनाक जहर (Most Poisonous Frog) के लिए जाना जाता है।
Credit: Social-Media
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्रजाति के एक मेंढक का जहर 10 लोगों की जान ले सकता है।
Credit: Social-Media
अपने जहरीले स्वभाव की वजह से इस मेंढक की दुनियाभर में बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है।
Credit: Social-Media
आप इस प्रजाति के एक मेंढक की कीमत जानकर सन्न रह जाएंगे। यह दुनिया के सबसे महंगे मेंढक के रूप में जाना जाता है।
Credit: Social-Media
इंटरनेशनल मार्केट में पॉयजन डार्ट प्रजाति के एक मेंढक की कीमत (Poison Dart Frog Cost) 1.50 लाख रुपये से ज्यादा है।
Credit: Social-Media
आपको बता दें कि पॉयजन डार्ट प्रजाति के मेंढक पीले, काले, नारंगी, हरे चमकदार और नीले रंग के होते हैं।
Credit: Social-Media
पॉयजन डार्ट मेंढक ब्राजील, वेनेजुएला, बोलिविया, इक्वाडोर, कोस्टारिया, गुयाना, पनामा और हवाई के जंगलों में पाए जाते हैं।
Credit: Social-Media
आपको बता दें कि इस मेंढक के जहर से दर्द निवारक दवाइयां यानि पेन किलर दवाइयां बनाई जाती हैं। इस वजह से इसकी कीमत इतनी ज्यादा है।
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More