Mar 4, 2024

ये हैं दुनिया के विशालकाय डायनासोर, जिन्होंने धरती पर किए राज

Times Now

अर्जेन्टीनोसॉरस

दक्षिण अमेरिका में यह डायनासोर पाया जाता था। यह डायनासोर 100 फीट लंबा और इसका वजन 100 टन बताया जाता है।

Credit: Canva-AI

सौरोपोसाइडन

उत्तर अमेरिका के प्रारंभिक क्रीटेशस काल में लगभग 98 फीट लंबा और 60 टन वजनी यह डायनासोर सबसे ऊंचे डायनासोरों में से एक था।

Credit: Canva-AI

ड्रेडनॉटस

दक्षिण अमेरिका के उत्तरार्द्ध क्रीटेशस काल का यह विशालकाय डायनासोर लगभग 85 फीट लंबा था और इसका वजन 65 टन था।

Credit: Canva-AI

पारालिटाइटन

रिपोर्ट के अनुसार, यह डायनासोर 85 फीट लंबा हो सकता था और उसका वजन लगभग 70 टन था।

Credit: Canva-AI

पटागोटाइटन

यह डायनासोर 122 फीट तक लंबा और इसका वजन लगभग 69 टन था।

Credit: Canva-AI

मेमेंचिसॉरस

एशियाई विशालकाय डायनासोर 115 फीट से अधिक लंबा था और उसका वजन लगभग 50 टन था।

Credit: Canva-AI

सुपरसॉरस

इस डायनासोर की लंबाई लगभग 108 फीट और वजन 50-60 टन था।

Credit: Canva-AI

एलामोसॉरस

यह डायनासोर 69 फीट लंबा था और उसका वजन लगभग 30-40 टन था।

Credit: Canva-AI

ब्रैकियोसॉरस

अपनी लंबी गर्दन के लिए फेमस यह डायनासोर 85 फीट तक लंबा था और उसका वजन लगभग 30-40 टन था।

Credit: Canva-AI

Thanks For Reading!

Next: ट्रेन का पहिया उठाने में हाथी के कमर में भी हो जाएगा दर्द, वजन जान चौंक जाएंगे