Feb 22, 2024

नेपाल में पाए जाते हैं ये जानवर, नाम जानकर चौंक जाएंगे

Times Now

लाल पांडा

लाल पांडा एक लुप्तप्राय प्रजाति है, जो नेपाल के कुछ हिस्सों में पाई जाती है।

Credit: Pinterest

बंगाल टाइगर

नेपाल बंगाल टाइगर का घर है। ये बाघ तराई क्षेत्र और देश के निचले इलाकों में कुछ राष्ट्रीय उद्यानों में रहते हैं।

Credit: Pinterest

एक-सींग वाला गैंडा

एक-सींग वाला गैंडा एक बड़ा शाकाहारी स्तनपायी है, जो तराई क्षेत्र के घास के मैदानों और जंगलों में पाया जाता है।

Credit: Pinterest

हिम तेंदुआ

हिमालय के उच्च-ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दुर्लभ हिम तेंदुआ आप देख सकते हैं।

Credit: Pinterest

एशियाई हाथी

एशियाई हाथी नेपाल के निचले जंगलों और घास के मैदानों में पाया जाता है।

Credit: Pinterest

हिमालयन तहर

हिमालयन तहर हिमालय की चट्टानी पहाड़ी ढलानों पर रहता है।

Credit: Pinterest

चीतल

चीतल को एक्सिस हिरण के नाम से भी जाना जाता है, यह प्रजाति नेपाल के विभिन्न इलाकों में पाई जाती है, जिनमें घास के मैदान और जंगल शामिल हैं।

Credit: Pinterest

गौर

गौर, जिसे भारतीय बाइसन भी कहा जाता है, सबसे बड़ी जीवित बोवाइन प्रजाति है और नेपाल के तराई क्षेत्र और कुछ पहाड़ी इलाकों में पाई जाती है।

Credit: Pinterest

Thanks For Reading!

Next: ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत सड़कें, देखकर झूम उठेंगे