लड़ाकू विमान में नहीं होता टॉयलेट, तो पायलट हवा में कैसे करते हैं पेशाब

Aditya Sahu

Oct 7, 2023

होती है सिर्फ एक सीट

यहां तक कि फाइटर प्लेन में सिर्फ एक सीट होती है, जिसमें पायलट बैठता है।

Credit: Twitter

यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें

कई फाइटर प्लेन में दो सीट

हालांकि, कई फाइटर प्लेन ऐसे होते हैं। जिनमें दो सीट होती है।

Credit: Twitter

आपके शहर का मौसम अपडेट

फाइटर प्लेन में नहीं होता टॉयलेट

दुश्मन के इलाकों में तबाही मचाने वाले फाइटर प्लेन में टॉयलेट नहीं होता है।

Credit: Twitter

पायलट को जब लगती है पेशाब

क्या आपने कभी सोचा है कि जब पायलट को पेशाब लगती है तो वह क्या करता है।

Credit: Twitter

पायलट के पास होता है अनोखा जुगाड़

बता दें कि पेशाब करने के लिए फाइटर प्लेन के पायलट के पास अनोखा जुगाड़ होता है।

Credit: Twitter

पिडल पैक में करते हैं टॉयलेट

फाइटर प्लेन के पायलट पिडल पैक में टॉयलेट करते हैं।

Credit: Twitter

पिडल पैक में सोखने वाले दाने

बता दें कि पिडल पैक में सोखने वाले दाने होते हैं, इसे आब्जर्वेंट बीड्स कहते हैं।

Credit: Twitter

डिटर्जेंट पाउडर के जैसे ऑब्जर्वेंट बीड्स

ये ऑब्जर्वेंट बीड्स डिटर्जेंट पाउडर के जैसे होते हैं। पायलट इसी पैक में टॉयलेट करते हैं।

Credit: Twitter

अंडरवियर के अंदर लगा होता है ऑब्जर्वेंट बीड्स

बता दें कि ऑब्जर्वेंट बीड्स पायलट के अंडरवियर के अंदर ही लगा होता है। जैसे ही यूरिन इसके संपर्क में आता है, वह जेल की तरह बन जाता है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ट्रेन ड्राइवर को क्यों पकड़ाया जाता है लोहे का छल्ला, वजह जान माथा पकड़ लेंगे​

ऐसी और स्टोरीज देखें