​रात में खिलने वाले 10 फूल, खूबसूरती देखकर फिदा हो जाएंगे​

Ikramuddin

Jan 3, 2024

Four O’ Clocks

दुनियाभर में एक से बढ़कर एक फूलों की प्रजाति है।

Credit: Social-Media

लीजिए दिमाग का टेस्ट

Foamflower

मगर इनमें कुछ फूलों की खूबसूरती दिल को छू लेती है।

Credit: Social-Media

Night Scented Orchid

आज आपको ऐसे ही दस खूबसूरत फूलों की सैर कराने जा रहे हैं।

Credit: Twitter

Cereus

कमाल की बात है कि ये फूल सिर्फ रात में ही खिलते हैं।

Credit: Social-Media

Primrose

रात में खिलने वाले प्रिमरोज फूल का इस्तेमाल दवाइयों में भी किया जाता है।

Credit: Twitter

Moonflower

रात में खिलते समय मून फ्लावर की खूबसूरती भी देखने लायक होती है।

Credit: Social-Media

Night Water Lily

नाइट वाटर लिली भी उन फूलों में शामिल है जो रात में खिलता है।

Credit: Social-Media

Tuberose

मोम जैसा दिखने वाले इस फूल की खूबसूरती घर को चार चांद लगाने के लिए काफी है।

Credit: Social-Media

Angel Trumpet

ये फूल जितना खूबसूरत है उतना ही खतरनाक भी है।

Credit: Social-Media

casa blanca lily

वहीं ये एक विदेशी फूल है, जिसका इस्तेमाल परफ्यूम बनाने में किया जाता है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 10, 20 और 50 के नोट पर किसकी छपी है तस्वीर, जान लीजिए सही जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें