मौत के बाद भी नहीं आती मौत, चलने लगते हैं ये 10 जीव

Ikramuddin

Jan 2, 2024

मौत के बाद चलते हैं ये 10 जानवर

आज आपको दस ऐसे जानवरों के बारे में बताएंगे जो मौत के बाद भी जिंदा रहते हैं और बकायदा चलते हैं।

Credit: Social-Media

लीजिए दिमाग का टेस्ट

मुर्गा

चौंक जाएंगे कि ऐसे जीवों में मुर्गा भी शामिल है। मुर्गा गर्दन कटने के बाद भी कई घंटों तक जिंदा रहा है।

Credit: Social-Media

कॉकरोच

कॉकरोच सिर कटने के बाद भी कई हफ्तों तक जिंदा रह सकता है।

Credit: Social-Media

मेंढक

मेंढक सिर कटने पर भी घंटों जिंदा रहता है और चल फिर सकता है।

Credit: Social-Media

सांप

सांप का सिर धड़ से अलग करने के बाद भी ये एक घंटे तक हमला कर सकता है। ये चल भी सकता है।

Credit: Social-Media

मधुमक्खी

मधुमक्खी मरने के बाद जिंदा नहीं रहती है मगर ये डंक जरूर मार सकती है।

Credit: Social-Media

ऑक्टोपस

कई टुकड़े होने के बाद भी ऑक्टोपस को हिलते हुए जरूर देखा होगा। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि इसके पैर में हजारों न्यूरॉन्स होते हैं।

Credit: Social-Media

मकड़ी

हैरान हो जाएंगे कि मकड़ी भी ऐसे जीवों में शामिल है।

Credit: Social-Media

मछली

मरने की बाद भी मछली की मांसपेशियों में ऐठन और हलचल जारी रहती है।

Credit: Social-Media

स्कुइड

ऑक्टोपस की तरह स्क्विड के पास भी भुजाएं होती हैं, जो दिमाग से अलग स्वतंत्र रूप से गतिविधि कर सकते हैं।

Credit: Social-Media

कैटरपिलर

कैटरपिलर मजबूत तंत्रिका तंत्र के चलते मौत के बाद भी झटपटाना या हिलना जारी रख सकते हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अयोध्या एयरपोर्ट का दिखा ऐसा सुंदर नजारा, खूबसूरती देख नजर नहीं हटेगी

ऐसी और स्टोरीज देखें