Jul 26, 2023
भारत के ताजमहल से हम सब वाकिफ हैं। ताजमहल की गिनती दुनिया के सात अजूबों में होती है। इस खूबसूरत इमारत को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि ताजमहल केवल भारत में ही नहीं बल्कि एक और देश में भी है।
Credit: social-media
इस सच्चाई को जानकर आप जरूर चौंक गए होंगे, लेकिन यह सच है।
Credit: social-media
यह ताजमहल कहीं और नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में है।
Credit: social-media
इस ताजमहल का निर्माण बांग्लादेश के फिल्म निर्माता अहसानुल्लाह ने करवाया है।
Credit: social-media
इस ताजहमल को बनाने में 56 मिलियन डॉलर खर्च किया गया था।
Credit: social-media
बताया जाता है कि जो लोग भारत के ताजमहल नहीं देख सकते हैं, उनके लिए इस ताजहमल को बनाया गया है।
Credit: social-media
कई लोग इस नायाब निशानी को गरीबों का ताजमहल भी कहते हैं।
Credit: social-media
इस ताजमहल का साइज और डिजाइन काफी हद तक असली ताजमहल से मिलता है।
Credit: social-media
इस ताजमहल को बनाने में संगमरमर, ग्रेनाइट के साथ हीरे का भी इस्तेमाल किया गया है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More