Jul 26, 2023

भारत ही नहीं इस देश में भी है ताजमहल, देखकर नहीं होगा यकीन

Kaushlendra Pathak

एक और ताजमहल

भारत के ताजमहल से हम सब वाकिफ हैं। ताजमहल की गिनती दुनिया के सात अजूबों में होती है। इस खूबसूरत इमारत को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि ताजमहल केवल भारत में ही नहीं बल्कि एक और देश में भी है।

Credit: social-media

Check iQ Test

चौंक गए ना आप

इस सच्चाई को जानकर आप जरूर चौंक गए होंगे, लेकिन यह सच है।

Credit: social-media

बांग्लादेश में है ताजमहल

यह ताजमहल कहीं और नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में है।

Credit: social-media

फिल्म निर्माता ने काराया निर्माण

इस ताजमहल का निर्माण बांग्लादेश के फिल्म निर्माता अहसानुल्लाह ने करवाया है।

Credit: social-media

56 मिलियन डॉलर का खर्च

इस ताजहमल को बनाने में 56 मिलियन डॉलर खर्च किया गया था।

Credit: social-media

ये था कारण

बताया जाता है कि जो लोग भारत के ताजमहल नहीं देख सकते हैं, उनके लिए इस ताजहमल को बनाया गया है।

Credit: social-media

गरीबों का ताजमहल

कई लोग इस नायाब निशानी को गरीबों का ताजमहल भी कहते हैं।

Credit: social-media

हू-ब-हू कॉपी

इस ताजमहल का साइज और डिजाइन काफी हद तक असली ताजमहल से मिलता है।

Credit: social-media

इन चीजों का किया गया है इस्तेमाल

इस ताजमहल को बनाने में संगमरमर, ग्रेनाइट के साथ हीरे का भी इस्तेमाल किया गया है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ​वो शब्‍द जिसमें छिपा है फूल और फल का नाम, दे पाएंगे पहेली का जवाब​