Sep 5, 2023
ये दुनिया अनोखी चीजों से भरी हुई है, जिसके बारे में जानकर कई बार काफी हैरानी होती है और उनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसे मामले से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं, जिसके बार में जानकर हो सकता है आपो झटका लगे।
Credit: social-media
ये तो हम सब जानते हैं लकड़ियों का इस्तेमाल करके अलग-अलग तरह के फर्नीचर बनाए जाते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, अगर आप से कहा जाए कि पेड़ों पर भी मेज-कुर्सी उगते हैं और उसकी खेती होती है, तो आप सोच में पड़ जाएंगे।
Credit: social-media
इस दुनिया में एक शख्स ऐसा भी है, जो पेड़ों पर मेज-कुर्सियों को उगाता है।
Credit: social-media
इस अनोखे शख्स का नाम है गेविन मुनरो, जो इंग्लैंड का रहने वाला है।
Credit: social-media
2.5 एकड़ के फॉर्म हाउस में यह विभिन्न प्रकार क फर्नीचर को उगाने का काम करता है।
Credit: social-media
उनका मानना है कि पेड़ों को काटकर फर्नीचर बनाने से अच्छा है कि उसे आकार दे दिया जाए।
Credit: social-media
फर्नीचर बनाने के लिए पौधों की डालियों को उसी आकार में मोड़ना पड़ता है जिस आकार से चेयर, टेबल या अन्य फर्नीचर बनाना है।
Credit: social-media
फर्नीचर को पौधों के साथ लगा दिया जाता है और पौधा उसी आकार में बढ़ने लगता है। जब ये एक पेड़ का रूप ले लेता है, तो इसे फाइनल टच देकर बिर्की के लिए आगे बढ़ाया जाता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More