Sep 5, 2023

यहां पेड़ों पर उगते हैं मेज-कुर्सी, सच्चाई पर नहीं कर पाएंगे यकीन

Kaushlendra Pathak

अजीबोगरीब चीज

ये दुनिया अनोखी चीजों से भरी हुई है, जिसके बारे में जानकर कई बार काफी हैरानी होती है और उनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसे मामले से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं, जिसके बार में जानकर हो सकता है आपो झटका लगे।

Credit: social-media

लकड़ियों से बनते हैं फर्नीचर

ये तो हम सब जानते हैं लकड़ियों का इस्तेमाल करके अलग-अलग तरह के फर्नीचर बनाए जाते हैं।

Credit: social-media

पेड़ों पर उगते हैं मेज-कुर्सी

लेकिन, अगर आप से कहा जाए कि पेड़ों पर भी मेज-कुर्सी उगते हैं और उसकी खेती होती है, तो आप सोच में पड़ जाएंगे।

Credit: social-media

मजेदार है सच्चाई

इस दुनिया में एक शख्स ऐसा भी है, जो पेड़ों पर मेज-कुर्सियों को उगाता है।

Credit: social-media

इंग्लैंड का है मामला

इस अनोखे शख्स का नाम है गेविन मुनरो, जो इंग्लैंड का रहने वाला है।

Credit: social-media

फॉर्म हाउस में होती है खेती

2.5 एकड़ के फॉर्म हाउस में यह विभिन्न प्रकार क फर्नीचर को उगाने का काम करता है।

Credit: social-media

इस तरह दिया जाता है आकार

उनका मानना है कि पेड़ों को काटकर फर्नीचर बनाने से अच्छा है कि उसे आकार दे दिया जाए।

Credit: social-media

इस तरह किया जाता है तैयार

फर्नीचर बनाने के लिए पौधों की डालियों को उसी आकार में मोड़ना पड़ता है जिस आकार से चेयर, टेबल या अन्य फर्नीचर बनाना है।

Credit: social-media

ये है राज

फर्नीचर को पौधों के साथ लगा दिया जाता है और पौधा उसी आकार में बढ़ने लगता है। जब ये एक पेड़ का रूप ले लेता है, तो इसे फाइनल टच देकर बिर्की के लिए आगे बढ़ाया जाता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: भारत का नाम कैसे पड़ा था इंडिया, हर भारतीय को जानना जरूरी​