ये कैसा होटल, न छत न दीवार.. बेडरूम के एक रात का किराया 27 हजार

Aditya Sahu

Apr 2, 2023

स्विटजरलैंड में अनोखा होटल

स्विटजरलैंड में एक अनोखा होटल खोला गया है। इसके बारे में जानकर लोग हैरान हो रहे हैं।

Credit: Instagram/nullstern_theonlystarisyou

खुले आसमान के नीचे बेडरूम

इस होटल में खुले आसमान के नीचे बेडरूम लगाया गया है।

Credit: Instagram/nullstern_theonlystarisyou

एक रात की कीमत 27 हजार रुपये

इस बेडरूम में एक रात गुजारने के लिए आपको 27, 776 रुपये चुकाने होंगे।

Credit: Instagram/nullstern_theonlystarisyou

ले सकते हैं 360 डिग्री व्यू का मजा

इस बेडरूम से आप 360 डिग्री व्यू का मजा ले सकते हैं।

Credit: Instagram/nullstern_theonlystarisyou

स्विटजरलैंड के अलग-अलग लोकेशन में

यह होटल स्विटजरलैंड के अलग-अलग लोकेशन में मौजूद है।

Credit: Instagram/nullstern_theonlystarisyou

कहीं पहाड़ तो कहीं नदी

इस होटल के किनारे कहीं पहाड़ नजर आता है तो कहीं नदी दिखाई देती है।

Credit: Instagram/nullstern_theonlystarisyou

वॉल-लेस, ओपन एयर होटल

यह अनोखा होटल वॉल-लेस और ओपन एयर है।

Credit: Instagram/nullstern_theonlystarisyou

नल स्टर्न नाम का होटल​

नल स्टर्न नाम का होटल स्विस ऐल्प्स की खूबसूरत वादियों के पास स्थित है।

Credit: Instagram/nullstern_theonlystarisyou

भर जाएंगे रोमांंच से

इस होटल में तमाम तरह की सुविधाएं मिलती हैं। यहां आकर आप रोमांच से भर जाएंगे।

Credit: Instagram/nullstern_theonlystarisyou

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भैंसा, कुत्ता छोड़िए.. इस रेलवे स्टेशन का नाम सुनकर लोगों को आती है शर्म

ऐसी और स्टोरीज देखें