भारत की इस नदी में बहता है सोना, झोला भरकर ले जाते हैं लोग!

Aditya Sahu

Jan 15, 2023

पानी के साथ बहता है सोना

भारत में एक नदी बहती है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस नदी में पानी के साथ सोना बहता है।

Credit: Social-Media

रेत से निकलता है सोना

बता दें कि सालों से इस नदी की रेत से सोना निकाला जा रहा है।

Credit: Social-Media

सोना निकालते हैं आस-पास के लोग

इस नदी से कोई भी सोना निकालकर ले जा सकता है।

Credit: Social-Media

हजारों-लाखों का सोना

इस नदी के आस-पास रहने वाले लोग इसमें से सोना निकालकर ले जाते हैं।

Credit: Social-Media

इन इलाकों में बहती है नदी

यह नदी झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा के कुछ इलाकों से होकर गुजरती है।

Credit: Social-Media

स्वर्णरेखा नदी

इस नदी का नाम स्वर्ण रेखा है। इसे सोने की नदी भी कहा जाता है।

Credit: Social-Media

रांची के नजदीक उद्गम स्थल

स्वर्णरेखा नदी का उद्गम स्थल रांची से करीब 16 किलोमीटर दूर है। इस नदी की कुल लंबाई 474 किलोमीटर है।

Credit: Social-Media

सोना बना रहस्य

यह आज तक रहस्य है कि नदी में सोने के कण कहां से आते हैं।

Credit: Social-Media

वैज्ञानिकों के लिए रहस्य

वैज्ञानिक सैकड़ों साल बाद भी यह पता नहीं लगा पाए हैं कि इस नदी में सोना क्यों बहता है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मोनालिसा ने गिराईं हुस्न की बिजलियां, घायल हुए फैंस

ऐसी और स्टोरीज देखें