Nov 21, 2022

महिला हो या पुरुष यहां कभी कोई नहीं पहनता कपड़ा, कहलाता है नेकेड गांव

Kaushlendra Pathak

अजीबोगरीब परंपरा

इस दुनिया में अजीबोगरीब चीजों की कमी नहीं है। आप कहीं भी चले जाएं आपको ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिल जाएंगी, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही गांव से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर दंग रह जाएंगे। इस गांव की परंपरा ना केवल आपको हैरान कर देगी, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देगी।

Credit: Social-Media

धन-दौलत के बावजूद कपड़े नहीं पहनते लोग

इस दुनिया में एक गांव ऐसा है, जहां लोगों के पास धन-दौलत की कमी नहीं, इसके बावजूद गांव के लोग कपड़े नहीं पहनते हैं।

Credit: Social-Media

90 साल से चली आ रही है परंपरा

ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर में मौजूद इस गांव का नाम स्पीलप्लाट्ज है। करीब 90 सालों से इस गांव के लोग बिना कपड़ों के ही रहते हैं।

Credit: Social-Media

सभी लोग नियमों का करते हैं पालन

स्पीलप्लाट्ज गांव के लोग पूरी तरह से शिक्षित हैं। धन-दौलत भी है। लेकिन, इसके बावजूद बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और पुरुष सभी बिना कपड़ों के ही रहते हैं।

Credit: Social-Media

गर्व के साथ लोग निभा रहे हैं परंपरा

हैरानी की बात ये है कि ऐसा करने में किसी को भी असहज नहीं लगता। लोग बड़े आराम और गर्व के साथ इस परंपरा को निभा रहे हैं।

Credit: Social-Media

इसुल्ट रिचर्डसन ने की थी गांव की खोज

बताया जाता है कि इस गांव की खोज साल 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन ने की थी। जब उन्होंने इस गांव की खोज की तो फैसला किया कि वह चकाचौंध की दुनिया से दूर इस गांव में अपना जीवन बिताएंगे।

Credit: Social-Media

गांव में हर तरह की सुविधाएं

इस गांव में पब, स्वीमिंग पूल, क्लब की भी व्यवस्था है। इतना ही नहीं जो लोग इस गांव को देखने आते हैं उन्हें भी इन नियमों का पालन करना पड़ता है।

Credit: Social-Media

कभी-कभी कपड़े पहनते हैं लोग

हालांकि, गांव के लोग जब कभी बाहर जाते हैं, तो कपड़े पहन लेते हैं। इसके अलावा ज्यादा ठंड पड़ने पर लोगों को कपड़े पहनने की आजादी है।

Credit: Social-Media

कई संगठनों ने इस परंपरा का विरोध भी किया

कुछ संगठनों ने इस परंपरा का विरोध भी किया था। लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ। आज भी इस गांव के गर्व के साथ इस परंपरा को निभा रहे हैं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: Kim Jong Un: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह की बेटी पहली बार आई सामने, देखें तस्वीरें

Find out More