सोशल मीडिया पर छाया खूंखार चैलेंज, लड़की की हुई मौत, आप भी हो जाएं अलर्ट

Aditya Sahu

Jun 7, 2023

इंटरनेट पर जानलेवा चैलेंज

इंटरनेट पर एक जानलेवा चैलेंज की वजह से 13 साल की ऑस्ट्रेलियन लड़की की मौत हो गई।

Credit: Twitter

अजीबोगरीब चैलेंज 'क्रोमिंग'

क्रोमिंग एक ऐसा चैलेंज है, जो युवाओं को मौत के मुंह में धकेल रहा है।

Credit: Twitter

​​एस्रा हेन्स (esra haynes) नाम की लड़की की मौत

15 दिन पहले एक ऑस्ट्रेलियन लड़की की मौत ने इंटरनेट को सदमे में डाल दिया है।

Credit: Twitter

दुर्गन्ध सूंघने का चैलेंज

इस चैलेंज के तहत लोगों को तीव्र दुर्गन्ध वाली चीजों को सूंघने के लिए कहा जाता है।

Credit: Twitter

क्रोमिंग यानि हफिंग या सूंघना

क्रोमिंग यानि कि हफिंग या सूंघने के रूप में जाना जाता है।

Credit: Twitter

चार-पांच साल पहले हुई शुरुआत

क्रोमिंंग जैसे चैलेंज की शुरुआत सोशल मीडिया पर चार-पांच साल पहले हुई।

Credit: Twitter

एस्ना हेंस के माता-पिता की सलाह

एस्ना हेंस के माता-पिता ने लोगों को सलाह दी है कि वह अपने बच्चों के प्रति अलर्ट रहें।

Credit: Twitter

टिकटॉक है जिम्मेदार!

डॉ. सीगल ने इन मौतों के लिए टिकटॉक को जिम्मेदार ठहराया है।

Credit: Twitter

चिल्ड्रेन हॉस्पिटल की तरफ से निर्देश

क्रोमिंग को लेकर मेलबर्न के द रॉयल चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल ने अपनी वेबसाइट पर कई निर्देश दिए हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: LOOT की भीड़ में ढूंढ लिए FOOT तो कहलाएंगे सूरमा, मिलेगी 21 तोपों की सलामी

ऐसी और स्टोरीज देखें