इस देश में नहीं पाए जाते हैं एक भी सांप, शौक पूरा करने के लिए देशवासी करते हैं ये काम​

किशन गुप्ता

May 13, 2023

हर जगह दिख जाते हैं सांप

सांप एक ऐसा जानवर है, जो आपको हर जगह आसानी से दिख जाता है।

Credit: iStock

इस देश में नहीं पाया एक भी सांप

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां एक भी सांप नहीं पाया जाता।

Credit: iStock

सांप मुक्त है आयरलैंड

जी हां, आयरलैंड एकमात्र देश है, जहां सांप देखना असंभव है। यहां चिड़ियाघर या वन्यजीव अभयारण्य में भी आपको सांप देखने को नहीं मिलेगा।

Credit: iStock

शौक पूरा करने के लिए करते हैं ये काम

ऐसे में यहां के कुछ लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए दूसरे देश से सांप खरीदकर लाते हैं।

Credit: iStock

अनुमति से लाए जाते हैं सांप

ये सांप यहां की सरकार के अनुमति से ही लाए जाते हैं। खास बात ये है कि यहां उन्हीं सांपों को लाया जाता है, जिनके अंदर जहर नहीं होते।

Credit: iStock

सांप न होने के पीछे रोचक कहानी

आयरलैंड में सांप न पाए जाने के पीछे एक रोचक कहानी भी फेमस है, जो यहां के निवासी बताते हैं।

Credit: iStock

क्यों नहीं होते सांप

कई साल पहले जब यहां सांपों का आतंक बढ़ गया था, तब एक संत ने अपनी शक्तियों से सभी सांपों को समुद्र की ओर भेज दिया था

Credit: iStock

आजतक नहीं दिखा एक भी सांप

संत द्वारा सभी सांपों को समुद्र की ओर भेज दिया गया था, तब से लेकर आजतक यहां एक भी सांप नहीं दिखा।

Credit: iStock

​नेशनल जियोग्राफिक की रिपोर्ट क्या कहती है?​

वहीं, नेशनल जियोग्राफिक की रिपोर्ट के मुताबिक, आयरलैंड में सांप कभी थे ही नहीं, ऐसे में यहां सांप रहने का सवाल ही नहीं उठता।

Credit: iStock

इन देशों में भी नहीं मिलता सांप

सिर्फ आयरलैंड ही नहीं बल्कि न्यूजीलैंड, आइसलैंड, ग्रीनलैंड और अंटार्कटिका में भी सांप देखने को नहीं मिलता।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तेज नजर वाले ही खोज पाएंगे Martial के बीच Marital, ढूंढ लिया तो कहलाएंगे'शातिरखिलाड़ी'

ऐसी और स्टोरीज देखें