दुनिया के इस स्थान पर है सांपों वाली मस्जिद, सुनकर चौंक जाएंगे​

Kishan Gupta

Mar 28, 2024

आज हम आपको एक ऐसे मस्जिद के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद अनोखा है।​

Credit: Social-Media

Couple Air Dinner Date

इसे सांप वाली मस्जिद के नाम से जाना जाता है, जिसका इतिहास करीब 450-500 साल पुराना है।​

Credit: Social-Media

यह मस्जिद लक्षद्वीप के अमिनदीवी द्वीप के समीप पंबुपरंबु नामक स्थान पर स्थित है।

Credit: Social-Media

मालाबार के जैनुद्दीन अहमद नाम के एक लेखक ने अपनी किताब में इसका जिक्र किया है।​

Credit: Social-Media

​लक्षद्वीप पर पुर्तगालियों का कब्जा

किताब के मुताबिक, 1539 के आसपास पुर्तगालियों ने लक्षद्वीप पर कब्जा जमा लिया था। इसके बाद पुर्तगालियों ने यहां के संसाधनों को लूटकर टैक्स बढ़ा दिया।

Credit: Social-Media

​पुर्तगालियों को दी शराब की पार्टी

ऐसे में यहां के लोग पुर्तगालियों से बचने के लिए कन्नूर के राजा के पास गए। फिर राजा ने कदंतवजीरक नाम के एक दूत को भेजा, जिसके बाद दूत ने पुर्तगालियों को शराब की पार्टी दी।

Credit: Social-Media

शराब में मिलाया था सांप का जहर

इस पार्टी में लाए गए खाने-पीने के सामान में सांप का जहर मिला हुआ था, जिससे आधे से अधिक पुर्तगाली मारे गए।

Credit: Social-Media

फिर पुर्तगालियों ने भेजे अपने सैनिक

जब इस बात की खबर पुर्तगालियों के हाईकमान को हुई तो उन्होंने अपने सैनिक भेजे।

Credit: Social-Media

​कदंतव​जीरक की याद में बनाई गई सांपों वाली मस्जिद ​

इस हमले में कदंतव​जीरक के साथ कई स्थानीय लोग मारे गए, जिसके बाद लड़ाई में बचे लोगों ने मरे हुए लोगों की याद में सांपों की मस्जिद बनाई।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बंदर को तेलुगू में क्या कहते हैं, नाम सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी

ऐसी और स्टोरीज देखें