Mar 12, 2023

Snake Island: यहां कदम-कदम पर रेंगते हैं सांप, गल जाता है इंसान का मांस!

Aditya Sahu

दुनिया की सबसे खूंखार जगह

आज हम आपको दुनिया की सबसे खूंखार जगह के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: Social-Media

कदम-कदम पर सांप

यह जगह ऐसी है, जहां कदम-कदम पर सांप रेंगते हैं।

Credit: Social-Media

ब्राजील का स्नेक आईलैंड

ब्राजील में इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे नाम का एक छोटा सा द्वीप है। यह 'स्नेक आइलैंड' के नाम से जाना जाता है।

Credit: Social-Media

जहरीले सांपों का भंडार

इस आइलैंड पर जहरीले सांपों का भंडार है। जो दुनिया की सबसे खूंखार जगह मानी जाती है।

Credit: Social-Media

लुप्तप्राय प्रजाति वाले सांप

इस द्वीप पर सिर्फ गोल्डन लांसहेड पिट वाइपर प्रजाति वाले सांप पाए जाते हैं।

Credit: Social-Media

पांच सांप प्रति स्क्वायर मीटर

माना जाता है कि इस आइलैंड के हर स्क्वायर मीटर पर एक से लेकर पांच सांप हैं।

Credit: Social-Media

इसलिए बढ़ी सांपों की आबादी

दरअसल, यह द्वीप कई सालों से दुनिया से अलग-थलग है। इस कारण यहां सांपों की आबादी काफी तेजी से बढ़ गई।

Credit: Social-Media

इंसानों को गला सकता है जहर

इन सांपों के भीतर इतना खतरनाक जहर पाया जाता है, जो इंसानों का मांस गला सकता है।

Credit: Social-Media

इंसान का हो सकता है ब्रेन हैमरेज

अगर कोई इंसान इन सांपों के जहर के संपर्क में आ जाए तो उसे इंटरनल ब्लीडिंग, किडनी फेलियर और ब्रेन हैमरेज हो सकता है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: यात्री की शिकायत- टॉयलेट में पानी नहीं, रोककर बैठा हूं, रेलवे ने दिया ये जवाब