Jun 22, 2023
दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जो सैकड़ों-हजारों साल तक दूसरे देश के गुलाम रहे। उनसे आजादी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। भारत भी काफी सालों तक गुलाम रहा था और आजादी के लिए यहां के लोगों ने कई तरह की कुर्बानियां दी। लेकिन, इस दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जिसे अपनी मर्जी के बिना ही आजादी मिल गई।
Credit: social-media
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन सा देश है, जिसे अपनी मर्जी के बिना आजादी कैसे मिल गई?
Credit: social-media
यह देश कोई और नहीं बल्कि सिंगापुर है, जिसे अपनी मर्जी के बिना आजादी मिली थी।
Credit: social-media
दरअसल, आधुनिक सिंगापुर के इतिहास की शुरुआत साल 1819 में हुई थी।
Credit: social-media
एक अंग्रेज सर थॉमस स्टैमफोर्ड रैफल्स ने इस द्वीप पर एक ब्रिटिश बंदरगाह की स्थापना की थी।
Credit: social-media
द्वितीय विश्व युद्ध के समय जापानी साम्राज्य ने सिंगापुर को अपने अधीन कर लिया और 1942 से 1945 तक इसे अपने अधीन रखा।
Credit: social-media
युद्ध समाप्त होने के बाद सिंगापुर वापस अंग्रेजों के नियंत्रण में चला गया।
Credit: social-media
1963 में फेडरेशन ऑफ मलाया के साथ सिंगापुर का विलय कर मलेशिया का निर्माण किया गया।
Credit: social-media
सामाजिक अशांति और सिंगापुर की सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी और मलेशिया की एलायंस पार्टी के बीच विवादों के परिणाम स्वरूप सिंगापुर को 9 अगस्त 1965 को मलेशिया से अलग कर दिया गया। इस तरह सिंगापुर को अपनी मर्जी के बिना आजादी मिल गई।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More