Sep 13, 2023
इस दुनिया में कई नदियां बहती हैं। भारत में नदियों की कमी नहीं है। लेकिन, कुछ नदियां ऐसी भी हैं, जो दूसरे देशों से होते हुए भारत पहुंचती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही नदी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत-पाकिस्तान के साथ एक अन्य देश से भी गुजरती है।
Credit: social-media
इस सवाल को सुनकर कई लोग कन्फ्यूज हो गए होंगे।
Credit: social-media
हो सकता है कुछ लोग इसका जवाब जानते होंगे।
Credit: social-media
इस नदी का नाम सिंधु नदी है, जो भारत, पाकिस्तान के अलावा एक और देश से गुजरती है।
Credit: social-media
अब सवाल ये उठता है कि आखिर तीसरा देश कौन सा है।
Credit: social-media
इसका जवाब है तिब्बत। सिंध नदी तिब्बत के मानसरोवर के निकट सिन-का-बाब से निकलती है।
Credit: social-media
अंग्रेजी में इस नदी को इंडस रिवर कहते हैं।
Credit: social-media
इस नदी की लंबाई 3.180 किलोमीटर है।
Credit: social-media
सिंध नदी एशिया की सबसे लंबी नदियों में से एक है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More