Sep 13, 2023

अनोखी नदी, जो भारत, पाकिस्तान के साथ-साथ इस देश से भी है गुजरती

Kaushlendra Pathak

अनोखी नदी

इस दुनिया में कई नदियां बहती हैं। भारत में नदियों की कमी नहीं है। लेकिन, कुछ नदियां ऐसी भी हैं, जो दूसरे देशों से होते हुए भारत पहुंचती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही नदी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत-पाकिस्तान के साथ एक अन्य देश से भी गुजरती है।

Credit: social-media

Check IQ Level

कई लोग कन्फ्यूज हो गए होंगे

इस सवाल को सुनकर कई लोग कन्फ्यूज हो गए होंगे।

Credit: social-media

कुछ लोग जवाब जानते होंगे

हो सकता है कुछ लोग इसका जवाब जानते होंगे।

Credit: social-media

सिंधु नदी

इस नदी का नाम सिंधु नदी है, जो भारत, पाकिस्तान के अलावा एक और देश से गुजरती है।

Credit: social-media

तीसरा देश कौन सा है?

अब सवाल ये उठता है कि आखिर तीसरा देश कौन सा है।

Credit: social-media

तिब्बत

इसका जवाब है तिब्बत। सिंध नदी तिब्बत के मानसरोवर के निकट सिन-का-बाब से निकलती है।

Credit: social-media

इंडस रिवर

अंग्रेजी में इस नदी को इंडस रिवर कहते हैं।

Credit: social-media

इतनी है लंबाई

इस नदी की लंबाई 3.180 किलोमीटर है।

Credit: social-media

एशिया की सबसे लंबी नदियों में से एक

सिंध नदी एशिया की सबसे लंबी नदियों में से एक है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: दुबई से लेकर जापान तक.. जानें कहां कितने का मिलता है समोसा