Jan 5, 2023

भूलकर भी गूगल पर ना करें इस नंबर को सर्च, परिणाम देख चौंक जाएंगे

Kaushlendra Pathak

241543903 नंबर सर्च करने पर चौंकाने वाले परिणाम

आज कल किसी भी चीज के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो लोग गूगल की मदद लेते हैं। किसी भी चीज के बारे में पता करना गूगल ने काफी आसान बना दिया है। अगर आप गूगल भी कुछ भी सर्च करते हैं, तो कोई ना कोई परिणाम जरूर आता है। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप जरूर चौंक जाएंगे। अगर आप गूगल पर 241543903 नंबर को सर्च करते हैं, तो काफी चौंकाने वाले परिणाम आपको दिखेंगे।

Credit: Social-Media

चौंकाने वाले परिणाम

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर 241543903 नंबर सर्च करने पर क्या परिणाम आता है?

Credit: Social-Media

फ्रिज में सिर घुसाए लोग आते हैं नजर

दरअसल, आप जब कभी गूगल पर 241543903 नंबर को सर्च करते हैं, तो नंबर के बदले आपको फ्रिज में सिर घुसाए लोग नजर आएंगे।

Credit: Social-Media

इस तरह के परिमाम क्यों आते हैं?

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर 241543903 नंबर को सर्च करने पर इस तरह की चीजें क्यों आती है?

Credit: Social-Media

आर्टिस्ट डेविड हॉर्विट्ज ने दिया था चैलेंज

इस कहानी की शुरुआत साल 2009 में न्यूयॉर्क के एक आर्टिस्ट डेविड हॉर्विट्ज ने की थी।

Credit: Social-Media

सोशल साइट पर शुरू हुआ चैलेंज

उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट Tumblr पर एक चैलेंज शुरू किया था।

Credit: Social-Media

लोगों को दिया गया ये चैलेंज

जिसमें लोगों को 241543903 के साथ अपनी फोटो पोस्ट करने के लिए कहा था।

Credit: Social-Media

इस तरह फोटो क्लिक करवानी थी

इस चैलेंज में लोगों को फ्रिज में मुंह डालकर अपनी फोटो क्लिक करवानी थी।

Credit: Social-Media

काफी लोगों ने शेयर की थी तस्वीरें...

काफी सारे लोगों ने इस चैलेंज को स्वीकार किया था और अपनी तस्वीरें शेयर की थी। उसके बाद से गूगल पर इस 241543903 नंबर को सर्च करने पर यही परिणाम आता है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: कंपनी ने लिखा - हम कंडोम डिलीवर कर सकते हैं, पर पार्टनर नहीं, फिर...

Find out More