​प्रेमिका के घर में था प्रेमी तभी जाग गए सभी, फिर वहां छिपा बंदा देखकर सिर पकड़ लेंगे​

Ikramuddin

Nov 5, 2023

​जबरदस्त नजारा​

सोशल मीडिया में एक जबरदस्त नजारा वायरल है।

Credit: Social-Media

​प्रेमिका से मिलने पहुंचा​

यहां एक प्रेमी चुपके से प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया।

Credit: Social-Media

​घर जाते ही जागा परिवार​

मगर प्रेमी जैसे ही घर में पहुंचा परिवार के सदस्यों को तुरंत किसी के आने का शक हुआ।

Credit: Social-Media

​जला दी लाइट्स​

शक होते ही तुरंत घर की लाइटें जला दी गईं।

Credit: Social-Media

​बेटी पर शक​

मालूम हो कि घर मौजूद मां को अपनी बेटी पर शक हुआ।

Credit: Social-Media

शुरू हुई छानबीन

वो तुरंत उसके कमरे में पहुंची और हर जगह छान मारी, मगर कुछ दिखाई नहीं दिया।

Credit: Social-Media

​कमरे में छिपा था प्रेमी​

मगर हकीकत में लड़की का प्रेमी कमरे में ही ऐसी जगह छिपा था, जिसे देखकर कोई भी सिर पकड़ लेगा।

Credit: Social-Media

​कूलर में था प्रेमी​

दरअसल लड़की ने परिवार के जागते ही तुरंत प्रेमी को कूलर में बैठा दिया।

Credit: Social-Media

​देखकर हैरान होंगे​

हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि प्रेमी कूलर में बैठा हुआ मिला।

Credit: Social-Media

​चुपचाप बाहर निकला​

परिवार को पता चलने के बाद प्रेमी भी बेचारा चुपचाप बाहर निकल आया और खूब मार पड़ी।

Credit: Social-Media

​हर जगह छाया नजारा​

कूलर में प्रेमी को छिपाने से जुड़ा ये नजारा सोशल मीडिया हर जगह छाया हुआ है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भैंसे का दूध पीऊंगी, शमी की बेगम हसीन जहां ने शेयर की तस्वीरें

ऐसी और स्टोरीज देखें