Oct 7, 2022

जिम जाकर इतनी हॉट हो गई थी लड़की, हो गया ऐसा सुलूक

Aditya Sahu

ज्यादा ग्लैमरस होना पड़ा महंगा

जिम जाकर ज्यादा ग्लैमरस हो जाने की वजह से शर्ल्स लार्सन (Shirls Larson) नाम की फिटनेस मॉडल को उनके जिम से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया।

Credit: Twitter

इंटरनेट पर बयां किया दर्द

शर्ल्स लार्सन (Shirls Larson) ने अपनी कहानी खुद इंटरनेट पर बयान की है। उन्होंने विस्तार से खुद को जिम से बाहर निकालने के फैसले पर लोगोंं के सामने अपनी बात रखी।

Credit: Twitter

यूथ आइकॉन और मॉडल

'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार, शर्ल्स लार्सन (Shirls Larson) यूथ आइकॉन, मॉडल और फिटनेस प्रेमी हैं।

Credit: Twitter

भड़के लोग

शर्ल्स लार्सन को जिम से बाहर निकालने के फैसले पर लोगों ने फिटनेस मॉडल की नाराजगी का समर्थन किया है। यहां तक कि सैकड़ों लोगों ने जिम ओनर और मैनेजमेंट की जमकर आलोचना की है।

Credit: Twitter

वायरल हुई पोस्ट

एथलीट की पोस्ट अब वायरल हो रही है। जिस पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। शर्ल्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था, 'मेरी जिम की मेंबरशिप खत्म करने की वजह बताई गई कि मैं 'टेस्टलेस' और अनैतिक कंटेट पोस्ट करती हूं।'

Credit: Twitter

ढूंढ रही हैं नया जिम

मॉडल ने आगे लिखा कि वह उत्साही होने के साथ ही बेहद मिलनसार भी हैं। वह खुद को बहुत इंपॉर्टेंस देती हैं। वह नया जिम खोजेंगी और उन्हें जो भी पहनना है वह सिर्फ उनकी मर्जी से ही तय होगा।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: यहां 150 साल तक जिंदा रहते हैं लोग, 90 की उम्र में भी मां बनती हैं महिलाएं