शिरडी साईं बाबा की अनदेखी तस्वीरें, उनका असली नाम नहीं जानते होंगे आप

Aditya Sahu

Oct 21, 2023

गरीबों की सेवा में लगा दी जिंदगी

साईं बाबा ने अपनी पूरी जिंदगी गरीबों की सेवा में लगा दी थी।

Credit: Wikimedia/Wikipedia

साईं बाबा की अनदेखी तस्वीरें

हम आपको साईं बाबा की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिसे शायद आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी।

Credit: Wikimedia/Wikipedia

शिरडी में माना जाता साईं बाबा का घर

मुंंबई से 300 किलोमीटर दूर शिरडी में साईं बाबा का घर माना जाता है।

Credit: Wikimedia/Wikipedia

क्या है साईं बाबा का असली नाम

लोगों को साईं बाबा का असली नाम नहीं पता होगा। कपड़े पहनने के ढंग की वजह से उन्हें फकीर कहा जाता था। उनका असली नाम हरिभऊ था।

Credit: Wikimedia/Wikipedia

कौन थे माता-पिता

साईं बाबा के पिता का नाम परशुराम भुसारी और माता का नाम अनुसूया था।

Credit: Wikimedia/Wikipedia

5 भाई थे साईं बाबा

साईं बाबा 5 भाई थे, जिनके नाम रघुपति, दादा, हरिभऊ, अंबादास और बलवंत थे।

Credit: Wikimedia/Wikipedia

जन्म स्थान पाथरी

साईं बाबा का जन्म महाराष्ट्र के परभणी जिले के पाथरी गांव में हुआ था। पाथरी में साईं बाबा का एक मंदिर बना हुआ है।

Credit: Wikimedia/Wikipedia

बचपन में ही हो गई थी पिता की मौत

साईं बाबा के पिता की मौत बचपन में ही हो गई थी। इसके बाद साईं बाबा एक सूफी फकीर के साथ रहने लगे थे।

Credit: Wikimedia/Wikipedia

चमत्कारी थे साईं बाबा

भिक्षा मांगने के बाद साईं बाबा शिरडी में एक चबूतरे पर बैठा करते थे, लोग पूछते तो उनका कहना था कि उनके गुरू ने वहां ध्यान किया था। जब लोगों ने वहां खुदाई की तो एक शिला के नीचे चार दीप जलते मिले थे।

Credit: Wikimedia/Wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 7,77,777 रुपये की पेन में लगे हैं 48 हीरे, खरीदने के लिए तरस जाएंगे आप

ऐसी और स्टोरीज देखें