​शाहरुख ने इस डर से रिजेक्‍ट किया था हनुमान जी का रोल, दिलचस्‍प किस्‍सा वायरल​

Shaswat Gupta

Sep 16, 2023

​बॉलीवुड के किंग खान​

शाहरुख खान को उनके फैन्‍स बॉलीवुड का किंग खान कहते हैं। अपने रोमांटिक अंदाज और चार्म से उन्‍होंने बॉलीवुड में अपनी एक छवि बनाई है।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​हॉलीवुड से ऑफर​

बहुत कम लोग जानते होंगे कि, शाहरुख खान को एक बार फ़ेमस हॉलीवुड निर्देशक टोनी सकॉट ने भगवान हनुमान का रोल दिया था, जिसे उन्‍होंने ठुकरा दिया था।

Credit: Social-Media

London Metro Video

​हॉलीवुड में हिन्‍दू भगवान​

हालांकि हम आपको बता दें कि हॉलीवुड कई बार अपनी फिल्‍मों में हिन्‍दू देवी-देवताओं को दर्शाता है। हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ओपनहाइमर’ में भी श्रीमद्भगवत गीता का जिक्र हुआ था।

Credit: Social-Media

​पुराना इंटरव्‍यू वायरल​

शाहरुख खान की फिल्‍म रा.वन के प्रमोशन के दौरान का एक इंटरव्‍यू वायरल हो रहा है। इसमें उन्‍होंने बताया था कि उन्‍होंने क्‍यों हनुमान जी का रोल ठुकरा दिया था।

Credit: Social-Media

​हिन्‍दू मान्‍यताओं पर शाहरुख​

शाहरुख ने अपने उसी पुराने इंटरव्‍यू में कहा है कि, हिन्‍दू कथाओं से प्रेरित होकर ही हॉलीवुड वालों ने देवी-देवताओं पर फिल्‍में बनानी शुरू कर हैं। हमारे यहां लोगों ने भगवान को भगवान की तरह पूजनीय ही माना है, लेकिन अब नई जनरेशन भगवान में ही रियल हीरोज को देखती है।

Credit: Social-Media

​नहीं करत कॉस्‍ट्यूम ड्रामा​

शाहरुख ने बताया कि, मैं एक मॉडर्न डे महाभारत बनाना चाहता था। मुझे जब पता चला कि राजकुमार संतोषी इस पर फिल्‍म बना रहे हैं तो मैंने उसे छोड़ दिया, क्‍योंकि कॉस्ट्यूम ड्रामा में बहुत समय लगता है और रोल में ढलने के लिए एक साल लगता है।

Credit: Social-Media

​मॉर्डन महाभारत की चाह​

शाहरुख ने बताया था कि, 'फ़िल्म ‘रा.वन’ के बाद मैं X-Man के तौर पर महाभारत बनाना चाहूंगा। हालांकि मैं जानता हूं कि बहुत से लोग नाराज़ होंगे और इसे बैन कर देंगे।'

Credit: Social-Media

​हनुमान जी का ठुकराया रोल​

शाहरुख ने बताया था कि निर्देशक टोनी सकॉट ने रोल ऑफर किया था। उसमें हनुमान जी को एक सुपरहीरो के रूप में तैयार किया था और जिसकी पूंछ लड़ने के लिए निकलती थी।

Credit: Social-Media

​इस डर से छोड़ी फिल्‍म​

एक्‍टर ने इंटरव्‍यू में बताया था कि, 'मेरी अंग्रेजी अच्छी नहीं है, अगर वो मुझे एक मूक व्यक्ति की भूमिका देंगे, जो बोलता नहीं है, तो शायद संभावना है की मैं वो रोल कर लूं।'

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 8 सेकंड में ढूंढ कर दिखाना है 90, खोज लिया तो कहलाएंगे रफ्तार सिंह

ऐसी और स्टोरीज देखें