प्राइवेट फोटो के साथ अपना फोन बेच रही लड़की, खरीदने के लिए हजारों लड़के

Sep 24, 2022
By: Aditya Sahu

थाईलैंड की मॉडल

थाईलैंड की 26 साल की मॉडल कनोक्यदा ‘का-नान’ जीतमपोन अपना पुराना फोन बेचना चाहती हैं। उनका फोन खरीदने के लिए लड़के लगातार उन्हें मैसेज कर रहे हैं। दरअसल, मॉडल ने इस फोन के साथ अपने ग्राहकों को एक शानदार ऑफर भी दिया है।

Credit: Instagram

पुराने फोन के साथ प्राइवेट फोटो और वीडियो

कनोक्यदा ने बताया कि वह अपना पुराना iPhone बेचकर iPhone 14 Pro Max 128GB खरीदना चाहती हैं। अगर कोई उनके फोन को खरीदता है तो उसे पुराने फोन में मौजूद उनकी प्राइवेट और खूबसूरत फोटो और वीडियो भी साथ में मिलेंगी।

Credit: Instagram

iPhone 14 Pro Max चाहती हैं खरीदना

कनोक्यदा ने अपने iPhone 12 Pro Max की फोटो फेसबुक पर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने लिखा कि वह iPhone 14 Pro Max खरीदने के लिए अपने पुराने फोन को बेचना चाहती हैं।

Credit: Instagram

पोस्ट को 70 हजार लोगों ने किया लाइक

मॉडल कनोक्यदा का फेसबुक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो गया है। उनके पोस्ट को 70 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं 2 हजार से ज्यादा लोगों ने उनके पोस्ट को शेयर किया है।

Credit: Instagram

फोन में 30,000 प्राइवेट फोटोज

कनोक्यदा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि फोन में पहले से मौजूद अपनी प्राइवेट फोटोज और वीडियोज को वह डिलीट नहीं करेंगी। उनके फोन में करीब 30,000 प्राइवेट फोटोज और 4,000 वीडियोज हैं।

Credit: Instagram

हजारों लोगों ने किया कमेंट

कनोक्यदा ने बताया कि उनके पोस्ट परबहुत सारे फैन्स ने कमेंट करके फोन की कीमत जाननी चाही है। इसके अलावा बहुत सारे लोगों ने फोन का ऑक्शन करवाने की भी सलाह दी।

Credit: Instagram

3 हजार लोगों के मैसेज

मॉडल के अनुसार, फोन बेचने को लेकर पोस्ट करने के बाद तकरीबन 3 हजार लोगों ने उन्हें मैसेज करके फोन खरीदने की बात कही है।

Credit: Instagram

एक फैन ने दिया लाखों रुपये का ऑफर

कनोक्यदा के एक फैन ने तो उनका फोन खरीदने के लिए 8 लाख 60 हजार रुपये का ऑफर दिया है। हालांकि, अभी तक कनोक्यदा ने यह डिसाइड नहीं किया है कि फोन किसे बेचना है।

Credit: Instagram

5 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स

कनोक्यदा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। फेसबुक पर उनके लगभग 17 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर उन्हें 5 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

अगली स्टोरी: गर्लफ्रेंड ने दिया धोखा तो बन गए IAS अधिकारी, जानिए कौन हैं अभिषेक सिंह

ऐसी और स्टोरीज देखें