Sep 5, 2023

अनोखा फल, जो तोड़ने के अगले दिन ही पक जाता, नहीं जानते होंगे नाम

Kaushlendra Pathak

अनोखा फल

दुनिया में ज्यादातर लोग फलों का सेवन करते हैं। हालांकि, फलों में भी कई वैरायटी है। भारत में सबसे ज्यादा लोग आम को पसंद करते हैं और इसे फलों का राजा भी कहा जाता है। लेकिन, आज जिस फल की हम बात कर रहे हैं, वो बेहद अनोखा है। क्योंकि, पेड़ से तोड़ने के अगले दिन ही यह फल पक जाता है।

Credit: social-media

Check IQ Level

फल को पकने में समय लगता है।

ये तो हम सब जानते हैं फलों को पकने में काफी समय लगता है।

Credit: social-media

कुछ को तो महीने भर का समय लग जाता है।

कई फल तो पकने में कई महीने का समय ले लेते हैं।

Credit: social-media

तोड़ते ही पक जाता है ये फल

लेकिन, इस दुनिया में एक फल ऐसा भी है, जो तोड़ने के अगले दिन ही पक जाता है।

Credit: social-media

कौन सा है ये फल?

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन सा फल है?

Credit: social-media

कुछ लोग इस फल के बारे में जानते होंगे

हो सकता है आप में से कुछ लोग इस फल के बारे में जानते होंगे।

Credit: social-media

आज जान लीजिए नाम

अगर आप भी उस फल के बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जान लीजिए।

Credit: social-media

चीकू फल

इस अनोखे फल का नाम चीकू है, जो तोड़ने के अगले दिन ही पक जाता है।

Credit: social-media

अब तो जान गए जवाब

तो जब कभी कोई इस फल के बारे में पूछे तो जरूर बता दीजिएगा।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: अरब के मर्दों की सफेद ड्रेस का ये है असली नाम, सुनकर नहीं होगा यकीन