Dec 23, 2022

सानिया मिर्जा बनी पहली मुस्लिम महिला, जो उड़ाएंगी फाइटर प्लेन

Kaushlendra Pathak

पहली मुस्लिम महिला फाइटर

कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों...इस कथन को चरितार्थ किया है छोटे से शहर की रहने वाली एक बेटी ने। सानिया मिर्जा पहली मुस्लिम महिला बन गई हैं, जो फाइटर प्लेन उड़ाएंगी। आलम ये है कि हर तरफ सानिया मिर्जा की ही चर्चा हो रही हैं और लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे।

Credit: Social-Media

सानिया ने NDA परीक्षा पास की

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जसोवर की रहने वाली सानिया मिर्जा ने NDA परीक्षा पास की है। इंडिनय एयरफोर्स में उनका चयन फाइटर पायलट के रूप में हुआ है।

Credit: Social-Media

पिता टीवी मैकेनिक

सानिया मिर्जा के पिता शाहिद अली टीवी मैकेनिक हैं और उनका पालन-पोषण काफी साधारण तरीके से हुआ।

Credit: Social-Media

इंजीनियर बनने का था सपना

सानिया मिर्जा की प्रारंभिक पढ़ाई हिन्दी मिडियम से हुई है। बचपन में उनका सपना इंजीनियर बनने का था।

Credit: Social-Media

अवनी चतुर्वेदी के कारण बनीं पायलट

लेकिन, अवनी चतुर्वेदी को देखने के बाद उन्होंने एनडीए की तैयारी शुरू की और दूसरी बार में इस परीक्षा को पास किया।

Credit: Social-Media

माता-पिता हैं प्रेरणास्त्रोत

सानिया का कहना है कि मेरे प्रेरणास्रोत मेरे मां और पिता है, जिन्होंने मेरा हर वक्त साथ दिया।

Credit: Social-Media

बेटी के लिए पिता ने कड़ी मेहनत की

बेटी की कामयाबी के लिए पिता शाहिल अली ने 12 से 14 घंटे मेहनत की और पढ़ाई के लिए पैसे इकट्ठे किए।

Credit: Social-Media

बेटियों को पढ़ाएं...

वहीं, इस सानिया मिर्जा का कहना है कि जो मां बाप सोचते है कि ढेर सारा पैसा इक्कठा करके बिटिया शादी कर दें। इससे अच्छा है कि उन पैसों से बिटिया की पढ़ाई और उसके सपनों को पूरा करने में खर्च किया जाए।

Credit: Social-Media

देश को सानिया पर गर्व

सानिया मिर्जा पर आज पूरा देश गर्व कर रहा है। वहीं, घरवालों का कहना है कि हमारी बिटिया ने गांव के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन कर दिया है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: भारत में इस जगह पहले प्रेग्नेंट होती है लड़कियां! फिर होती है शादी

Find out More